ईरान ने अपना एयरस्पेस खोला, इजरायल से जंग के बीच अपने ही विमानों से 1000 भारतीयों को वापस दिल्ली भेजेगा
ईरान-इजरायल युद्ध के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस खोला.
Indian Students Return From Iran: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध लगातार जारी है. इस युद्ध के बीच ईरान में फंसे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है. ईरान ने अपना एयरस्पेस फिर से खोल दिया है. ईरान अपने ही विमानों से एक हजार भारतीयों को दिल्ली वापस भेजेगा. भारतीयों को लाने के लिए ईरान के मशहद शहर से विमान की व्यवस्था की गई है. ईरान के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
भारत ने की है ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. इजरायल और ईरान के बीच 13 जून से शुरू हुआ युद्ध अभी तक जारी है और हर दिन तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ईरान में फंसे भारतीयों को निकालना भारत सरकार के लिए बड़ी चिंता है. ऐसे में 2 दिन पहले ही भारत ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन का मकसद ईरान में फेंसे भारतीयों को वापस दिल्ली लाना है.
भारत ने किसी भी देश का खुलकर समर्थन नहीं किया
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध लगातार जारी है. इस बीच भारत ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है. युद्ध को लेकर भारत ने औपचारिक रूप से अभी तक किसी भी देश का समर्थन या विरोध नहीं किया है. भारत के दोनों ही देशों ईरान और इजरायल के साथ अच्छे संबंध हैं. ऐसे में भारत कूटनीतिक तरीके से दोनों देशों के साथ बात कर रहा है.
ईरान एक शिया बाहुल्य देश है और भारत में भी शिया मुसलमानों की बड़ी संख्या है. ऐसे में भारत के शिया ईरान का समर्थन कर रहे हैं और इजरायल का लगातार विरोध कर रहे हैं.