जब ‘भाईजान’ के लिए 27 साल पहले कोर्ट रूम पहुंचे थे जगदीप धनखड़, कानूनी दांव पेंच से दिला दी थी जमानत

इस मामले में जगदीप धनखड़ ने बड़े ही दिलचस्प तर्क दिए थे. उन्होंने न सिर्फ पुलिस की जांच पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी कहा कि सलमान खान जांच में पूरा सहयोग कर रहे थे, इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए थी.
Blackbuck Poaching Case

जगदीप धनखड़ और सलमान खान

Blackbuck Poaching Case: क्या आपने कभी सोचा था कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और देश के एक जाने-माने वकील, जगदीप धनखड़ का बॉलीवुड से भी कनेक्शन हो सकता है? जी हां, ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है. जगदीप धनखड़ अपनी राजनीतिक सूझबूझ और कानूनी दांव-पेच के लिए जाने जाते हैं. एक समय की बात है जब उन्होंने बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान का केस लड़ा था. और वो भी कोई छोटा-मोटा केस नहीं, बल्कि 1998 का वो बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामला, जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया था.

‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग से जुड़ा है मामला

यह बात तब की है जब सलमान खान अपनी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए राजस्थान में थे. उन पर और उनके साथ-साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकारों पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. जब जोधपुर पुलिस ने इन सितारों को गिरफ्तार किया, तो सबसे पहले जो वकील उनकी मदद के लिए आगे आए, वो कोई और नहीं, बल्कि जगदीप धनखड़ ही थे. उन्होंने ही इन सभी कलाकारों को जमानत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

धनखड़ का तर्क और सवाल

इस मामले में जगदीप धनखड़ ने बड़े ही दिलचस्प तर्क दिए थे. उन्होंने न सिर्फ पुलिस की जांच पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी कहा कि सलमान खान जांच में पूरा सहयोग कर रहे थे, इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए थी. उन्होंने गांव वालों के बयानों पर भी सवाल खड़ा किया था कि अगर उन्होंने अभिनेताओं को हिरण का शिकार करते देखा था, तो उन्होंने उसी समय उनका पीछा क्यों नहीं किया?

यह भी पढ़ें: “विज्ञान से संस्कृति तक, हर मोर्चे पर भारत की दहाड़”, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM मोदी ने क्या-क्या कहा?

2018 में फिर दिया था साथ

आपको जानकर हैरानी होगी कि जगदीप धनखड़ का साथ सिर्फ 1998 तक ही सीमित नहीं रहा. जब 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को इस मामले में दोषी ठहराया गया और उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रातें बितानी पड़ीं, तब भी धनखड़ ने उनकी मदद की थी. उन्होंने कोर्ट में यह दलील दी कि सलमान खान एक बहुत बड़ी हस्ती हैं और उनके जेल में रहने से फिल्म उद्योग से जुड़े हज़ारों लोगों की रोज़ी-रोटी पर असर पड़ेगा. साथ ही, उन्होंने एक बार फिर सबूतों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. इसका नतीजा यह हुआ कि सलमान को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और 25,000 रुपये के दो जमानतियों पर जमानत मिल गई.

इस तरह, जगदीप धनखड़ ने अपनी कानूनी सूझबूझ से सिर्फ राजनीति में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक को भी मुश्किल वक्त में सहारा दिया था.

ज़रूर पढ़ें