‘कहां से लाते हैं ये आंकड़े, सबूत है तो सामने रखें…’, जनसुराज के 14,000 करोड़ खर्च के आरोपों पर बोले चिराग पासवान
प्रशांत किशोर और चिराग पासवान (फाइल फोटो)
PK on Modi Govt World Bank loan: बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद जन सुराज पार्टी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का कहना है कि सरकार ने विश्व बैंक से प्राप्त भारी भरकम फंड को चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल किया और मतदाताओं को मुफ्त योजनाओं के जरिए प्रभावित किया. जून 2025 से लेकर चुनाव की घोषणा होने तक सरकार ने लगभग 40,000 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं में खर्च किए, जिसकी वजह से एकतरफा एनडीए को वोट गया.
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद उदय सिंह ने दावा किया सरकार ने लगभग 40,000 करोड़ रुपये कई योजनाओं में खर्च किए, जिनका उद्देश्य वोटरों को प्रभावित करना था. इन खर्चों में विश्व बैंक से मिले 14,000 करोड़ रुपये भी शामिल थे, जिन्हें मुफ्त सुविधाओं और कैश ट्रांसफर के लिए खर्च किया गया.
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का वोटिंग पैटर्न पर असर
उदय सिंह के अनुसार ने कहा कि “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जैसी योजनाओं के तहत महिलाओं को मतदान से एक दिन पहले तक पैसा मिलता रहा. आचार संहिता के दौरान ऐसा पहली बार देखा गया है कि चुनाव से पहले नगद पैसा वितरित किया गया. इसका सीधा असर वोटिंग पैटर्न पर पड़ा.”
ये भी पढेंः क्या हार के बाद राजनीति छोड़ देंगे प्रशांत किशोर? जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा, जानिए
RJD की डर से NDA को किया वोट
जनसुराज की हार पर उन्होंने कहा कि जनता राजद को वापस नहीं लाना चाहती थी. इसलिए उसकी डर से एनडीए को वोट की. उन्होंने कहा,’RJD के शासन में जंगल राज की वापसी का डर था, हालांकि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कोई जंगल राज था, लेकिन लोगों के मन में डर तो था. कई लोग जो हमें मौका भी देना चाहते थे उन्होंने इसी डर से NDA को वोट दिया.’
ये आंकड़े कहां से लाते हैं: चिराग पासवान
जनसुराज के लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी बिना तथ्यों के बड़े-बड़े दावे कर रही है. “ये आंकड़े कहां से लाते हैं? अगर कोई सबूत है तो सामने रखें. सरकार हर सवाल का जवाब देगी, लेकिन बिना आधार के आरोप जनता को भ्रमित करने की कोशिश है.”