‘शासकों को गद्दी से खींचकर, उतारकर सड़कों पर दौड़ाकर पीटना होगा…’, अजय चौटाला का विवादित बयान
जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला
Haryana Politics: हरियाणा के जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने मंच से एक बड़काऊ बयान देकर राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि भारत में भी नेपाल और बांग्लादेश जैसे आंदोलन की जरूरत है. यहां के शासकों को देश छोड़ने पर मजबूर करना होगा. इसके लिए युवा वर्ग को आगे आना पड़ेगा.
जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ जिले में युवा योद्धा सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस दौरान JJP प्रमुख अजय चौटाला भी कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कुछ ऐसा बयान दे दिया कि सत्ता पक्ष ने उन्हें लोकतंत्र का विरोधी बताया. बयानबाजी को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि बार-बार हार के बाद विपक्ष के नेता राजनीतिक विरोधियों से भारतीय लोकतंत्र के विरोधी बन गए हैं.
Abhay Chautala, JJP who stood against BJP in Haryana Assembly polls says:
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) January 2, 2026
" time has come to repeat what has happened in Bangladesh, Nepal in India"
The fire of this Anti India Narrative has been propelled by Rahul Gandhi……..
Leaders in Opposition after repeated defeats… pic.twitter.com/6uszWyK4S8
क्या बोले अजय चौटाला?
अजय चौटाला ने मंच से कहा, “जिस तरीके से बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में हुआ ऐसा ही आंदोलन यहां करना पड़ेगा. इनको (शासकों को) देश छोड़ने पर मजबूर करने का काम करना पड़ेगा. पड़ोसी मुल्कों के नौजवानों ने आंदोलन कर के सरकार का तख्ता पलट कर दिया. उन्होंने शासकों को रातोंरात देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया. नेपाल के नौजवानों ने लामबंद होकर के न केवल उनको सड़कों पर पीटने का काम किया, बल्कि देश छोड़कर भगा दिया.”
ये भी पढ़ेंः ‘अगर मुसलमान बर्दाश्त न करें तो एक मिनट में दंगा…’, बांग्लादेशी खिलाड़ी विवाद में मौलाना रशीदी का भड़काऊ बयान
इसके बाद उन्होंने कहा, “इसी तरीके से इन शासकों को भी गद्दी से खींचकर, उन्हें उतारकर सड़कों पर दौड़ाना होगा और उन्हें पीटना होगा. इनको देश छोड़ने पर मजबूर करने का काम करना पड़ेगा. तभी जाकर हमारा इस कुशासन से पीछा छूटेगा. बता दें, अजय चौटाला JJP प्रमुख हैं. वह हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता हैं और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे हैं.