Kangana Ranaut: ‘पॉलिटिक्स इतनी डिमांडिंग जॉब है, पता नहीं था’, कंगना रनौत बोलीं- पहले लगा था दूसरे काम भी साथ में संभाल लूंगी
कंगना रनौत (File Photo)
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से भाजपा सांसद ने एक बार फिर राजनीति में अपने अनुभव को लेकर बात कही है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता राजनीति इतनी डिमांडिंग जॉब है. मुझे पहले लगा था दूसरे काम भी साथ में कर लूंगी. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. कंगना के इस बयान ने हिमाचल प्रदेश की सियासी बयानबाजी की हलचल फिर बढ़ा दी है.
‘सांसद बनना हैक्टिक जॉब है’
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों लगातार अपने पॉलिटिक्स एक्सपीरियं को लेकर नई-नई बातें बता रही हैं. अब उन्होंने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि सांसद बनना इतना हैक्टिक जॉब है. मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि ये इतनी डिमांडिंग जॉब है. मुझे तो बताया गया था कि आपको बस 60-70 दिन संसद में उपस्थित होना होता है. बाकी तो आप अपने दूसरे काम कर सकते हैं. लेकिन अब मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है.’
‘कांग्रेस ने कंगना पर हमला बोला’
वहीं कंगना रनौत के बयानों को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, ‘राजनीति करना कंगना रनौत जैसी एक्ट्रेस के बस की बात नहीं है. अगर वो अपना काम नहीं कर पा रही हैं तो त्यागपत्र दे दें.’
पहले कहा था- सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा
इसके पहले कंगना ने सांसद बनकर मजा ना आने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, ‘सच बताऊं तो मुझे सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा है. लोग मेरे पास टूटी नाली और सड़क की समस्या लेकर आते हैं. तब मैं उन्हें बताती हूं कि मैं सांसद हूं, ये काम पंचायत का है. लेकिन लोग कहते हैं कि मैं अपने पैसे से ये काम करवा दूं.’
फिलहाल कंगना रनौत के इस तरह के बयानों से जहां एक तरफ भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कंगना का राजनीति से मन भर गया है और क्या वो कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं.
ये भी पढे़ं: UP: ‘अखिलेश यादव मुझसे डरते हैं’, केशव प्रसाद मौर्य बोले- किसी भी OBC नेता को बढ़ते हुए नहीं देख सकते हैं