1500 करोड़ की महाठगी, 700 लोगों को लगाया चूना, सोनू सूद और ग्रेट खली पर भी कसेगा कानूनी शिकंजा!

Kanpur Massive Fraud: महाठग रविंद्रनाथ सोनी ने करीब 700 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, जिसमें से 17 लोगों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.
Kanpur massive fraud case where Sonu Sood and Khali promoted Sony Blue Chip company amid 350 complaints

महाठग रविंद्रनाथ सोनी के साथ सोनू सूद (फाइल फोटो)

Sonu Sood Khali Fraud News: कानपुर में करीब 1500 करोड़ रुपए के महाठग रविंद्रनाथ सोनी के साथ द ग्रेट खली और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. अब तक 17 लोगों ने महाठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पूछताछ के लिए पुलिस दोनों लोगों को कानपुर बुलाकर पूछताछ करेगी. इसके लिए नोटिस भी भेजा गया है. रविवार को इस मामले की जांच करने के लिए एसआईटी गठित की गई है. जानकारी के अनुसार महाठग अभी जेल में ही बंद है, जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस दौरान कई खुलासे होने की संभावना है.

महाठग रविंद्रनाथ सोनी ने करीब 700 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, जिसमें से 17 लोगों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान कुछ पीड़ितों ने द ग्रेट खली और सोनू सूद पर भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने सिर्फ भारतीयों को ही नहीं, बल्कि विदेशियों को भी ठगी का शिकार बनाया है. आम लोगों को अपने चकाचौंध में फंसाने के लिए महंगे से महंगे होटल में पार्टी करता करता था. इसके अलावा दुबई में वह अपना ऑफिस भी वहां बनाया था, जहां अरबपरियों के ऑफिस हैं.

कई देश के लोगों से की ठगी

सीपी रघुवीरलाल ने बताया कि आरोपी ने अब तक कई लोगों को अपने झांसे में ले चुका है. जिसमें सबसे ज्यादा 90 प्रतिशत भारतीय हैं, इसके अलावा 10 प्रतिशत में जापान, नेपाल, चाइना, वियतनाम, अमेरिका और फ्रांस के लोग शामिल हैं. महाठग ने अपनी ब्लूचिप नाम से कंपनी खोल रखी थी. जिसमें लोगों को फंसाता था. जब महाठग ने दुबई में लोगों के साथ फ्राड किया तो इसकी शिकायत पुलिस से दर्ज हुई. दुबई पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि आप परेशान न हों, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. लेकिन वह रेगिस्तान के रास्ते ओमान होते हुए भारत लौट आया, जहां वह जेल में बंद है.

ये भी पढ़ेंः भोली सूरत के पीछे खूनी चेहरा! सुरेंद्र से शादी, राजूराम से प्यार फिर पति की हत्या…राजस्थान में एक और ‘सोनम रघुवंशी’

16 कंपनियों का मालिक है रविंद्रनाथ

सीपी के अनुसार, अब तक की जांच में रविंद्रनाथ 16 कंपनियों का मालिक है. हालांकि इसके प्रमोटर अलग-अलग हैं. रविंद्रनाथ की कंपनियों में ब्लूचिप फ्री होल्ड रियल इस्टेट ब्रोकर्स, वॉल स्ट्रीट इंवेस्टमेंट एलएलसी, ब्लूचिप फाइनेंसशियल मार्केट लिमिटेड ब्रांच, ब्लूचिप इंवेस्टमेंट एलएलसी शामिल हैं. उसने कंपनियों के माध्यम से रियल स्टेट से लेकर गोल्ड माइनिंग तक का कारोबार करने का झांसा देकर लोगों को फंसाया था. इसके साथी प्रमोटर गुरमीत, हितेश, धरवेश, अभिषेक सिंघल, सुरेंद्र मधुकराव दुधवाडकर, रितु परिहार व दो अन्य के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. जल्द ही इसमें शामिल लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी. बता दें, रविंद्रनाथ के खिलाफ इंटरनेशनल वारंट जारी है.

जांच के लिए एसआईटी गठित

जानकारी के अनुसार महाठग इतना शातिर है कि उसने अपने रिकॉर्ड में माता-पिता और पत्नी को अलग कर रखा है. जबकि पैसे उनके खाते में ट्रांसफर करता रहता है. उनके नाम पर करोड़ों की प्रापर्टी भी खरीद रखी है. इसके अलावा उसने दूसरी शादी भी की है, जिसकी एक बेटी है. बेटी के पैदा होने पर उसने दुबई में पार्टी दी थी, जिसमें महाठग की पहली पत्नी भी शामिल हुई थी. 1500 करोड़ के इस ठगी की जांच अब एसआईटी करेगी. इसका आदेश रविवार को ही जारी हो गया है.

ज़रूर पढ़ें