कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग में शामिल आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दबोचा
कपिल शर्मा कनाडा कैफे फायरिंग का आरोपी भारत लौटने के बाद दिल्ली में गिरफ्तार
Delhi Police Arrests Canada Shooter: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोली चलाने के मामले में एक और आरोपी को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी मान सिंह अगस्त महीने में फायरिंग के बाद कनाडा से दिल्ली लौटा था. जिसे आज दबोच लिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा था. जिनसे पूछताछ में मान सिंह का नाम सामने आया था. इसी सुराग के आधार पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मान सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक हाई-एंड PX-3 मेड इन चाइना पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस मिले हैं.
गोल्डी ढिल्लों गैंग से जुड़ा है आरोपी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, “दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट में गोलीबारी में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बंधु मान सिंह, कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी है. गोल्डी ढिल्लों पर विदेशों में व्यापारियों और हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाकर किए गए कई जबरन वसूली रैकेट में शामिल होने का आरोप है.”
ये भी पढ़ेंः RJD की हार को लेकर समीक्षा बैठक में बवाल! हारे प्रत्याशियों ने तेजस्वी की कोर टीम को घेरा, लगाए गंभीर आरोप
पुलिस पूंछताछ में जुटी
गिरफ्तार आरोपी बंधुमान सिंह गोल्डी ढिल्लों गैंग का हैंडलर बताया जा रहा है. यह गैंग भारत-कनाड़ा बेस्ट नेटवर्क है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में जुटी है कि इस घटना में कौन-कौन शामिल थे, किसकी क्या भूमिका रही और कैसे साजिश रची गई? ताकि इस कड़ी में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके. बता दें, कपिल शर्मा के कैफे में 3 बार फायरिंग की जा चुकी है. सबसे पहले 10 जुलाई 2025, फिर 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को कैफे पर दो और हमले हुए. इस घटना के बाद लोग कनाडा की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे थे.