इस राज्य में अब नहीं हैं अत्यधिक गरीब लोग, मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलान
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य अब अत्यधिक गरीबी से मुक्त हो गया है.
Kerala Poverty-Free State: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को केरल स्थापना दिवस पर विधानसभा में बुलाए गए एक खास सत्र के दौरान कुछ ऐसी घोषणा कर दी, कि विपक्ष ने उनका विरोध कर सत्र का बहिष्कार कर दिया. सीएम ने घोषणा की कि राज्य अब अत्यधिक गरीबी से मुक्त हो गया है. अब पक्ष-विपक्ष दोनों एक दूसरे पर सियासी बयानवाजी करने में जुट गए हैं.
सीएम ने कहा कि हम केरल राज्य के गठन की 69वीं वर्षगांठ पर ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं. केरल को आधिकारिक तौर पर ‘अत्यंत गरीबी-मुक्त राज्य’ घोषित किया गया है। यह एक सामूहिक सपने के साकार होने का प्रतीक है, एक वादा कि केरल में कोई भी व्यक्ति भोजन, आश्रय या स्वास्थ्य सेवा के बिना नहीं रहेगा। आइए, समानता और सामाजिक न्याय पर आधारित एक नवकेरल का निर्माण जारी रखें, जो दुनिया के लिए एक आदर्श हो.
Happy Kerala Piravi! On the 69th anniversary of our State’s formation, we celebrate a historic milestone: Kerala has officially been declared an ‘Extreme Poverty-Free State’. This marks the fulfilment of a collective dream, a promise that no one in Kerala will go without food,… pic.twitter.com/yQEFJTtd5t
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) November 1, 2025
विपक्ष ने सीएम के दावे को बताया धोखाधड़ी
सीएम विजयन की ‘अत्यंत गरीबी-मुक्त राज्य’ घोषणा के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ विपक्ष ने राज्य सरकार को निशाने पर ले लिया. विपक्ष ने सरकार के इस दावे को “पूरी तरह से धोखाधड़ी” बताया. विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने विधानसभा सत्र शुरू होते ही कहा कि मुख्यमंत्री का बयान रूल 300 के जरिए “पूरी तरह से धोखाधड़ी” और नियमों की ‘अवमानना’ थी. इतना ही नहीं सतीशन ने कहा कि इसलिए हम इस विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सकते हैं. इसके बाद उन्होंने सत्र को पूरी तरह से बॉयकॉट कर दिया. विपक्ष काफी देर तक नारा लगाता रहा.
ये भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
हम वही कहते हैं जो लागू कर सकते हैं: सीएम
विपक्ष के आरोप पर सीएम विजयन ने पलटवार करते हुए कहा कि जब यूडीएफ “धोखाधड़ी” कहता है तो वह अपने ही व्यवहार की बात कर रहा होता है. “हम वही कहते हैं जो हम लागू कर सकते हैं. हमने जो कहा था, उसे लागू किया है.