‘जंगलराज’ वाले बयान पर खेसारी लाल को पवन सिंह का जवाब, पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने पर क्या था पावर स्टार का रिएक्शन?
खेसारी लाल यादव, ज्योति सिंह और पवन सिंह (फाइल फोटो)
Khesari vs Pawan Singh: बिहार में अब भोजपुरी स्टार भी राजनीति में अपनी किस्तम आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस साल के विधानसभा चुनाव में कई भोजपुरी के चेहरे चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कुछ पार्टियों के साथ जुड़कर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. भोजपुरी का जिक्र होते ही अक्सर दो नाम सबसे दिमाग में सबसे पहले आता है वह है पवन सिंह और खेसारी लाल यादव. इन दोनों के मतभेद की खबरें भी मीडिया में आती रहती हैं. खेसारी लाल RJD के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं पवन सिंह भाजपा के स्टार प्रचारक बने हुए हैं. अब ये एक-दूसरे के धुर-विरोधी के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, खेसारी लाल ने चुनावी सभा के दौरान जंगलराज का जिक्र करते हुए एक बयान दिया था. जिसमें कहा कि जंगल राज ठीक था, क्योंकि पैसे देकर लोग बच जाते थे. पटना पहुंचे पवन सिंह से जब मीडिया कर्मियों ने खेसारी लाल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि देख लीजिए पहले क्या था और अब क्या है? अब तो विकास ही विकास है. जब उनसे खेसारी लाल की सीट पर चुनाव प्रचार के लिए सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो जरूर जाएंगे. पार्टी का निर्णय सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा “बिहारी कहना गर्व की बात है और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बिहार से हूं.”
पवन की पत्नी भी चुनावी मैदान में
वहीं, इस बार पवन सिंह की पत्नी भी काराकाट विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. माना जा रहा है कि वहां के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पवन सिंह जा सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक रूप से ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है. पवन सिंह से जब पूछा गया कि क्या वे काराकाट ज्योति सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे. इस सवाल से वो बचते नजर आए और कहा नो कमेंट्स. इतना बोलकर किनारा काट लिया.
ये भी पढ़ेंः अलग पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगी राबड़ी देवी? जानिए पूर्व सीएम के मन में क्या चल रहा
इस दौरान पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि अगर किसी से खटपट भी होती है तो इंसान को इतना ध्यान जरूर रखना चाहिए कि अगर उससे कभी दोबारा बात हो तो उस इंसान से नजरें मिला सकें. पवन सिंह के इस बयान को लेकर लेकर कुछ खेसारीलाल से जोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ उनकी पत्नी ज्योति सिंह से जोड़कर देख रहे हैं.