3 करोड़ की गाड़ी, 35 लाख का सोना…अकूत संपत्ति के मालिक हैं खेसारी लाल यादव
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव
Khesari Lal Yadav Net Worth: एक ऐसा लड़का जो गांव में गाय चराता था, दूध बेचता था, और दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचकर पेट पालता था… आज वही शख्स 24.81 करोड़ रुपये का मालिक बन चुका है. जी हां, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिहार की सियासत में कदम रख दिया है. आरजेडी से छपरा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं ये हीरो. कल ही नामांकन भरा और उनकी संपत्ति की लिस्ट देखकर तो हर कोई हैरान है.
एफिडेविट में संपत्ति का पूरा खुलासा
खेसारी ने अपने चुनावी एफिडेविट में साफ-साफ लिखा है कि उनके पास कुल 24.81 करोड़ की दौलत है. इसमें चल संपत्ति, जैसे गाड़ी, सोना, बैंक का पैसा और अचल संपत्ति (जमीन-घर) दोनों शामिल हैं. पत्नी चंदा यादव के नाम भी ढेर सारा माल है.
खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी के पास 7 लाख कैश भी है. 35 लाख रुपये का चमकदार गोल्ड, 3 करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर , बैंक अकाउंट्स, शेयर, म्यूचुअल फंड्स में भी 13 करोड़ के आस-पास है. खेसारी फिल्मों और गानों से हर साल करोड़ो रुपये कमाते हैं. खेसारी ने कहा कि ये सब मेहनत की कमाई है. मिट्टी से उठा इंसान हूं, मिट्टी वालों के लिए ही कमाया. खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेरा दिल हमेशा आरजेडी के साथ था. लालू जी की सोच से जुड़ा हूं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गोवा में नौसेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली, बोले – जो दुश्मनों की नींद उड़ा दे, वो है INS विक्रांत
छपरा क्यों खास?
2020 में छपरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. सी.एन. गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने आरजेडी के रणधीर कुमार सिंह को 6,771 वोटों के अंतर से मात दी थी. डॉ. सी.एन. गुप्ता को कुल 75,710 वोट (44.97%) हासिल हुए, जबकि रणधीर कुमार सिंह को 68,939 वोट (40.95%) मिले. इस चुनाव में नोटा (NOTA) को 1,920 वोट (1.14%) प्राप्त हुए.
2015 में भी छपरा सीट पर बीजेपी के डॉ. सी.एन. गुप्ता ने आरजेडी के रणधीर कुमार सिंह को 11,379 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. डॉ. सी.एन. गुप्ता को 71,646 वोट (45.27%) प्राप्त हुए, जबकि रणधीर कुमार सिंह को 60,267 वोट (38.08%) हासिल हुए. तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार उदित राय रहे, जिन्हें 5,707 वोट (3.61%) मिले. NOTA को इस बार 3,488 वोट (2.20%) हासिल हुए थे. इस बार आरजेडी ने खेसारी पर भरोसा जताया है.