“फोटो खींचत-खींचत रुपया भी खींच लेले सब…”, वोट मांगने गए खेसारी लाल यादव के पिता की कटी जेब
खेसारी के साथ-साथ उनके पिता मंगरू यादव
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल इस समय पूरे शबाब पर है. हर तरफ रैलियों और जनसभाओं का जोर है, जहां नेताओं को देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी चुनावी दंगल में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी छपरा सीट से जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं.
खेसारी के साथ-साथ उनके पिता मंगरू यादव भी बेटे के लिए लगातार समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. लेकिन, हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान मंगरू यादव के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी.
‘सेल्फ़ी’ के बहाने हाथ साफ़ कर गए जेबकतरे!
खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता कितनी है, यह बताने की ज़रूरत नहीं. उन्हें देखने के लिए हज़ारों की संख्या में प्रशंसक जुटते हैं. जब उनके पिता मंगरू यादव रैली में पहुंचे, तो जाहिर सी बात है कि लोगों का उत्साह चरम पर था. भीड़ में कुछ ‘समर्थक’ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के बहाने उनके करीब आए.
लेकिन अफ़सोस. ये ‘समर्थक’ मंगरू यादव के साथ फोटो खिंचवाने नहीं, बल्कि उनकी जेब पर हाथ साफ करने आए थे. भीड़ और गहमागहमी का फायदा उठाते हुए शातिर चोर ने सेल्फ़ी के बहाने चुपके से मंगरू यादव की जेब काट ली और उनके सारे पैसे उड़ा लिए.
जब हुआ चोरी का एहसास
रैली खत्म होने के बाद जब मंगरू यादव को अपनी जेब हल्की होने का एहसास हुआ, तो वह हैरान रह गए. पता चला कि जेब से पूरे 5,000 रुपये गायब हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खेसारी के पिता अपनी स्थानीय भाषा में इस घटना का अफसोस जताते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उनका बोलने का अंदाज़ इतना भोला और सीधा था कि लोगों की हंसी छूट गई.
उन्होंने कहा, “अरे का कहबअ… फोटो खींचत सारे सन, अउर रुपया भी खींचत बारे सन. कोई जेवारी आदमी होई…” जब किसी ने पूछा कि कितने रुपये चोरी हुए, तो उन्होंने सीधे-सीधे जवाब दिया, “मेरा पांच हज़ार निकाल लिया सब.”
फोन चोरी की भी खबर
मंगरू यादव ने आगे कहा, “उतना पैसा रहा, त दुई-चार दिन चल जाईत… लेकिन सब पहले ही साफ कर देलक. सब लड़का लोग झपास हो गइले.” यानी, अगर इतने पैसे होते तो दो-चार दिन का खर्चा चल जाता, लेकिन सब पहले ही सफाचट हो गया. आजकल के लड़के बहुत चालाक हो गए हैं.
इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि इसी वीडियो में पीछे से किसी और व्यक्ति की आवाज़ सुनाई देती है, जो कहता है कि भीड़ में उसका मोबाइल फोन भी चोरी हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ में शरारती तत्व भी सक्रिय रहते हैं. एक तरफ जहां खेसारी लाल यादव ज़ोरदार प्रचार कर रहे हैं, वहीं उनके पिता को भीड़ में जेबकतरों का निशाना बनना पड़ा.
यह भी पढ़ें: अब ललन सिंह ने संभाली मोकामा की कमान, JDU के लिए ‘प्रतिष्ठा की लड़ाई’ बन गई ‘छोटे सरकार’ की सीट, जानिए कैसे