सैफ के घर में कैसे घुसा, कहां छुपा और क्या था प्लान…पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे, कोर्ट रूम में भी हाई वोल्टेज ड्रामा
सैफ अली खान
Saif Ali Khan Attack Case : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले ने सभी को चौंका दिया था. इस हमले में सैफ अली खान को गंभीर चोटें आईं थीं. उन्हें छह बार चाकू मारे गए थे. इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया. घटना के बाद से ही मामले में कई सवाल उठने लगे हैं, खासकर आरोपी की पहचान और हमले के पीछे की वजह को लेकर. हालांकि, अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई राज सामने आ रहे हैं.
आरोपी का बांग्लादेश से कनेक्शन
आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया गया है. कोर्ट में पेश किए जाने पर आरोपी से मजिस्ट्रेट ने उसका नाम पूछा. पुलिस ने आरोपी का हेड कवर हटाया, तो उसने अपना नाम साफ तरीके से बताया. मुंबई पुलिस ने आरोपी की 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की. इसके विपरीत, बचाव पक्ष ने कहा कि आरोपी आदतन अपराधी नहीं है, बल्कि यह मामला सामान्य है, जिसे सिर्फ सैफ अली खान से जुड़ा होने के कारण तूल दिया जा रहा है.
कोर्ट में हुई बहस
मजिस्ट्रेट कोर्ट में आरोपी की कस्टडी को लेकर अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच तीखी बहस हुई. अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपी ने सैफ अली खान के घर में अवैध रूप से घुसपैठ की और अभिनेता समेत दो अन्य लोगों पर चाकू से हमला किया. पुलिस को यह पता लगाना है कि आरोपी घर में कैसे दाखिल हुआ और उसके हमले के पीछे क्या कारण थे. पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है, और यह जानना जरूरी है कि वह बिना वैध दस्तावेज के भारत कैसे आया.
इसके अलावा, पुलिस ने यह तर्क दिया कि हमले में इस्तेमाल हुए चाकू के तीन टुकड़े बरामद हुए हैं. इनमें से एक सैफ के शरीर में, दूसरा क्राइम सीन से मिला और तीसरा टुकड़ा आरोपी के पास पाया गया है. इन टुकड़ों से खून के निशान मिलने की संभावना है, इसलिए पुलिस को इन टुकड़ों की बरामदगी की जरूरत है. यही नहीं, पुलिस यह भी जानना चाहती है कि आरोपी को इस अपराध में किसी और ने मदद तो नहीं दी और आरोपी के कपड़े भी जब्त किए जाएंगे, जिन पर सैफ के खून के धब्बे हो सकते हैं.
आरोपी के वकील ने क्या कहा?
बचाव पक्ष के वकील ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपी से बातचीत करने का मौका नहीं दिया. बचाव पक्ष ने यह भी कहा कि आरोपी आदतन अपराधी नहीं है, और पुलिस ने उसे बिना ठोस कारण के बलि का बकरा बना दिया है. इसके अलावा, उन्होंने यह तर्क दिया कि आरोपी को यह भी नहीं पता था कि जिस घर में वह घुसा था, वह सैफ अली खान का था.
कोर्ट का फैसला
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला किया. कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के जो आधार बताए हैं, उनसे वह संतुष्ट हैं. कोर्ट ने यह भी माना कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है, और इस मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश का शक भी खारिज नहीं किया जा सकता. इसलिए, आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस की कस्टडी के लिए पुलिस को पर्याप्त समय देना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया सैफ का हमलावर
आगे क्या हो सकता है?
पुलिस के पास हमले में इस्तेमाल हुए चाकू के तीन टुकड़े हैं. इनमें से एक टुकड़ा आरोपी के पास पाया गया है, और पुलिस को इस टुकड़े की जांच करनी है, क्योंकि इसमें खून के निशान हो सकते हैं. इसके अलावा, पुलिस को यह पता लगाना होगा कि आरोपी को इस हमले में किसी ने मदद की थी या नहीं. इसके साथ ही, यह भी जांचा जाएगा कि आरोपी का भारत में आना और उसका नागरिकता का मामला क्या है. अगर आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है, तो यह अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा भी हो सकता है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी के कपड़े भी जब्त किए जाएंगे, जिन पर सैफ अली खान के खून के निशान हो सकते हैं. इस केस की जांच से यह भी पता चलेगा कि आरोपी का मकसद क्या था और उसने सैफ अली खान के घर को क्यों निशाना बनाया.
इस मामले की अहम बातें
सैफ अली खान पर हमले का मामला गंभीर रूप ले सकता है, क्योंकि इसमें अंतरराष्ट्रीय साजिश का एंगल भी सामने आ रहा है. आरोपी का दावा है कि वह भारतीय नागरिक है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह बांग्लादेशी हो सकता है. हमले में इस्तेमाल हुए चाकू के टुकड़े और आरोपी के कपड़े पुलिस के लिए अहम सबूत हो सकते हैं. पुलिस को यह जानने की जरूरत है कि आरोपी को इस हमले में किसी ने मदद की थी या नहीं.
क्या सैफ अली खान के घर में पहले भी जा चुका था आरोपी?
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में अब कुछ और अहम बातें सामने आई हैं. हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, जिसने 16 जनवरी को सैफ के घर में घुसकर हमला किया, वह पहले भी सैफ के घर आ चुका था. दरअसल, आरोपी एक हाउसकीपिंग कंपनी में काम करता था, और सैफ कभी-कभी अपने घर की सफाई के लिए इस कंपनी के लोगों को बुलाते थे. इसी दौरान आरोपी पहले भी सैफ के घर आ चुका था.
हालांकि, पुलिस का कहना है कि मोहम्मद शहजाद 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था और वह हाउसकीपिंग कंपनी में काम कर रहा था. पुलिस को लगता है कि इस बार वह पहली बार सैफ के घर में घुसा था और शायद उसका इरादा घर में चोरी करने का था. अब इस बात का खुलासा जांच के बाद ही होगा कि उसकी असली मंशा क्या थी.
कैसे सैफ और करीना के घर में घुसा आरोपी?
16 जनवरी की रात को मोहम्मद शहजाद ने देखा कि बिल्डिंग का सुरक्षा गार्ड सो रहा था, तो उसने मौका देख बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर चढ़ने का रास्ता अपनाया. वहां वह डक्ट शाफ्ट में घुसा और फिर डक्ट के जरिए सैफ और करीना के घर में पहुंच गया. घर में घुसने के बाद वह बाथरूम में छिप गया और बच्चों के कमरे के पास पहुंचने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा?
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई कदम उठाए. आरोपी पहले वर्ली में रहता था, लेकिन घटना वाले दिन वह ट्रेन से ठाणे गया था. ठाणे पहुंचने के बाद एक बाइक सवार उसे लेने के लिए जा रहा था. पुलिस ने बाइक का नंबर ट्रैक किया और फिर आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास एक झाड़ी से पकड़ लिया.
पहले पुलिस ने माना था कि आरोपी पश्चिम बंगाल से हो सकता है, लेकिन अब उनकी जांच से यह पता चला है कि वह बांग्लादेश का रहने वाला हो सकता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला और न ही भारत में रहने का वैध दस्तावेज. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.