‘BJP वाले पटेल को ले आए, नानाजी-पापाजी में लगी रही कांग्रेस,’ कुमार विश्वास बोले- Congress के पास तीन ‘फर्जी गांधी’
कवि कुमार विश्वास
kumar Vishwas On Congress: प्रसिद्ध कवि और पूर्व नेता कुमार विश्वास ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा और इतिहास को लेकर सवाल उठाए. इतना ही नहीं कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए गांधी परिवार को ‘फर्जी गांधी’ बताया. इस दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मौजूद रहे.
कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “ये लोग (कांग्रेस) इतने तेज हैं कि कांग्रेस कार्यालय के बाहर अपना एक पुरखा बिठा रखा था. सरदार पटेल बाहर बैठे थे तो भाजपा वाले उठा लाए. उसके बाद कांग्रेस बोलती है कि पटेल तो हमारे थे.” इस दौरान मंच पर काफी देर तक ठहाके लगते रहे.
परिवारवाद पर कसा तंज
कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि तुम तो अपने नाना जी, पापा जी, मम्मी जी, चाची जी में ही लगे रहे. उस दौरान सरदार पटेल बाहर बैठे थे कोई उनको पूछने वाला भी नहीं था. कांग्रेस अपने परिवार और नाम पर ही उलझी रही. कुमार विश्वास ने इस दौरान इशारों-इशारों पर ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब मंच से कुमार विश्वास ने कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया है. इससे पहले भी वह कई बार कांग्रेस पर तीखा हमला बोल चुके हैं.
कांग्रेस में ‘तीन फर्जी गांधी’
कुमार विश्वास सिर्फ इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने यह भी कह दिया कि कांग्रेस में पहले से ही ‘तीन फर्जी गांधी’ हैं. इसलिए असली गांधी को लेने में भाजपा को क्या दिक्कत है? कुमार विश्वास का यह भी उस दौरान जब आया. जब देश में महापुरुषों की विरासत को लेकर सियासत गरमाई है. कांग्रेस नेताओं ने इस बयान को लेकर नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ेंः आधी रात खाली हुआ राबड़ी देवी का सरकारी आवास, अंदर देखी गईं पिकअप गाड़ियां, 2006 से था लालू परिवार का ठिकाना
तीन पीड़ी में दर्शाया राजनीतिक सोच
इसके अलावा कुमार विश्वास ने अपनी राजनीतिक सोच को तीन पीढ़ी में दर्शाया है. उन्होंने कहा कि अटल जी कहते थे कि आपके घर कोई कूड़ा फेंके तो स्वयं साफ करो. पीएम मोदी कहते हैं कि जो कूड़ा फेंके, उससे ही साफ करवाओ और योगी जी कहते हैं कि कोई भी कूड़ा फेंके, पहले कूड़े को साफ करो, इसके बाद उसे साफ कर दो.