प्रेमी बनकर मिलने बुलाया फिर मार दी गोली, शव के 3 टुकड़े कर नदी में फेंका, लेडी गैंगस्टर गिरफ्तार
लेडी गैंगस्टर रिहाना गिरफ्तार
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पिछले साल फरवरी महीने में एक ऐसा हत्याकांड हुआ था, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाए. खास बात यह है कि इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी एक युवती है. जिसने इस घटना को अंजाम दिया. अब इस हत्या में शामिल एक लेडी गैंगस्टर और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी शमा ने हत्या करने के लिए पहले युवक को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और मिलने बुलाया फिर नींद की गोली खिलाकर गोलियां मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद शव को 3 टुकड़े किए और हिंडन नदी में फेंक दिया.
पिछले कुछ सालों से देश के अंदर महिलाएं भी हत्या करने के मामले में पुरुषों से पीछे नहीं रही हैं. कुछ महीनों के अंदर ही कई ऐसे मामले आए, जो वीभत्स की श्रेणी को भी पार कर जाएं. हर कोई सुनकर हैरान रह जाए. एक ऐसा ही विवाद है, जो बागपत में 3 हजार रुपए से शुरू होकर 3 टुकड़ों तक पहुंच गया.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
परवेज कुरैशी नाम का एक आदमी फैसल से कुछ पैसे उधार लिए थे. जिसमें ज्यादातर पैसा चुका दिया लेकिन बचे 3 हजार रुपए देने में आनाकानी करने लगा. जब फैसल पैसे की मांग करता हो वह विवाद शुरू कर देता. धीरे-धीरे पैसे मांगने का यह विवाद बढ़ता ही चला गया, जो बाद में हत्या में बदल गया. परवेज ने इस दौरान फैसल को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली. इसके लिए उसने अपनी महिला मित्र शमा की मदद ली. महिला मित्र ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और विश्वास जीता. जब दोनों के बीच विश्वास बढ़ गया तो मिलने बुलाया.
ये भी पढ़ेंः कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने भगवान शिव से की RSS की तुलना, बोले- महादेव भी विष पीते हैं और राष्ट्र की रक्षा करते हैं
शमा ने मुलाकात के दौरान फैसल को नींद की गोलियां खिला दी और फिर गोली मारकर हत्या कर दी. किसी को इसकी भनक न लगे, इसके लिए शव का तीन टुकड़ा कर दिया और बोरी में भरकर हिंडन नदी में फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को ढूंढ निकाला और जेल के सलाखों में भेज दिया.
जांच में आया सामने
पुलिस ने जब बारीकी से इस हत्याकांड की जांच की तो पता चला कि फैसल को मारने के लिए सुपारी दी गई थी, जिसमें सुपारी का दिया गया पैसा 5 लाख रुपए शमा और अभिषेक ने आपस में बांटे. पुलिस ने इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. हत्याकांड में शमा, रिहाना के अलावा परवेज कुरैशी, सावेज, अभिषेक, दानिश, इनाम और सुनील त्यागी शामिल हैं. जिसमें से रिहाना और इनाम की गिरफ्तारी अभी हुई है बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.