क्या तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार? चुनावी शोर के बीच लालू यादव का बड़ा बयान

Lalu Prasad Yadav On Nitish Kumar: NDA की तरफ से भी सवाल उठ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि चुनाव नीतीश के नेतृत्व में हो रहा है, लेकिन CM विधायक चुनेंगे. यह बयान नीतीश खेमे को चुभ गया. बाद में BJP नेताओं ने सफाई दी कि नीतीश ही CM रहेंगे, लेकिन शक की सुई अब भी घूम रही है.
Lalu Prasad Yadav

लालू यादव का बड़ा बयान

Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी शोर के बीच एक सवाल सबके मन में है कि क्या आरजेडी और जेडीयू का फिर से गठबंधन होगा? हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव ने साफ-साफ कह दिया कि नीतीश कुमार के साथ न तो कोई बात चल रही है, न ही भविष्य में कोई गठबंधन होगा. पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर लालू ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में यह बम फोड़ा. स्वास्थ्य खराब होने की वजह से प्रचार से दूर रह रहे लालू ने कहा, “अब हम नीतीश को स्वीकार नहीं करेंगे. हम उनके संपर्क में भी नहीं हैं.”

बेरोजगारी बनी चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा

लालू ने इस बार का चुनावी मैदान बेरोजगारी पर केंद्रित बताया. उनका दावा है कि अगर RJD की सरकार बनी, तो बिहार से बेरोजगारी का नामोनिशान मिटा देंगे. उन्होंने कहा, “युवाओं को नौकरी, सम्मान और भविष्य चाहिए. नीतीश जी 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन बेरोजगारी बढ़ती गई.” उन्होंने तेजस्वी यादव को आगे रखते हुए कहा कि नई पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए.

35 साल का उतार-चढ़ाव

बिहार की राजनीति में लालू और नीतीश का रिश्ता किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. कभी जानी दुश्मन, कभी मजबूत सहयोगी.

2005: नीतीश ने लालू से अलग होकर BJP के साथ गठजोड़ किया. कुर्मी, कोइरी, अति पिछड़े और महादलितों को जोड़ा.
2015: नीतीश ने पलटी मारी, लालू के साथ महागठबंधन बनाया. तेजस्वी बने डिप्टी सीएम.
2022: फिर लालू के साथ आए, तेजस्वी को फिर डिप्टी बनाया.

लेकिन हर बार नीतीश ने लालू परिवार को सिर्फ इसलिए जिंदा रखा ताकि यादव वोट BJP की झोली में न जाए. लालू ने इसे समझते हुए कहा, “नीतीश की चालाकी अब खत्म हो रही है. जनता बदलाव चाहती है.”

यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar Padyatra: बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का तीसरा दिन आज, अनिरुद्धाचार्य हुए शामिल, इस दिन यूपी पहुंचेगी यात्रा

NDA में भी खटपट, CM कौन बनेगा?

NDA की तरफ से भी सवाल उठ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि चुनाव नीतीश के नेतृत्व में हो रहा है, लेकिन CM विधायक चुनेंगे. यह बयान नीतीश खेमे को चुभ गया. बाद में BJP नेताओं ने सफाई दी कि नीतीश ही CM रहेंगे, लेकिन शक की सुई अब भी घूम रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैलियों में नीतीश की तारीफ की, बिहार के विकास का डंका पीटा, लालू के ‘जंगलराज’ पर जमकर हमला भी बोला. फिर भी सवाल वही कि अगर NDA जीती, तो CM कौन?

बिहार में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होने जा रही है. पहले चरण में 65% से ज्यादा मतदान हुआ, जो 2020 से काफी ऊपर है. मतदाता खासकर युवा, बेरोजगारी और बदलाव की बात कर रहे हैं. RJD का दावा है कि महागठबंधन बहुमत लाएगा. वहीं NDA 225 सीटों का टारगेट रख रहा है. स्वास्थ्य कारणों से रैलियों से दूर लालू सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने लिखा, “20 साल काफी हैं. अब युवा सरकार चाहिए.” तेजस्वी यादव ‘हर घर नौकरी’ का वादा लेकर घर-घर जा रहे हैं.

क्या नीतीश फिर पलटेंगे?

अगर NDA जीती और BJP ने नीतीश को CM नहीं बनाया, तो क्या नीतीश फिर महागठबंधन की ओर देखेंगे? पहले ऐसा हो चुका है. लेकिन लालू ने साफ कर दिया कि अब दरवाजा बंद है. जनवरी 2025 में लालू ने एक बार ‘दरवाजा खुला’ कहा था, लेकिन तेजस्वी ने उसे खारिज कर दिया था. अब रुख और सख्त है.

ज़रूर पढ़ें