“लागल-लागल झुलनियां में धक्का, बलम कलकत्ता चला”, देखते रह गए राहुल-तेजस्वी, डेढ़ मिनट में ही लालू यादव ने लूट ली महफिल
लालू यादव
Bihar Election 2025: बिहार के सासाराम में 17 अगस्त 2025 को ‘वोटर अधिकार रैली’ में सियासी माहौल गर्म था. मंच पर थे कांग्रेस के दिग्गज राहुल गांधी और आरजेडी के युवा नेता तेजस्वी यादव, लेकिन सारा रंग चुरा ले गए बिहार के ‘सियासी शहंशाह’ लालू प्रसाद यादव. डेढ़ मिनट के भाषण में लालू ने ऐसा जादू चलाया कि जनता झूम उठी, और राहुल-तेजस्वी के चेहरों पर भी रौनक छा गई.
लालू का ‘लहरिया’ अंदाज, जनता हुई दीवानी
सासाराम में जब लालू ने माइक थामा, तो मानो बिजली सी दौड़ गई. “चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए!” लालू ने गर्जना की. फिर आया उनका वो चिर-परिचित अंदाज, “लागल-लागल झुलनियां में धक्का, बलम कलकत्ता चला!” बस, ये सुनते ही भीड़ में ठहाके गूंज उठे. लालू की एक-एक बात जनता के दिल में उतर रही थी. उनके शब्दों में न सिर्फ तंज था, बल्कि बिहार की मिट्टी की खुशबू भी थी.
लालू ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और चुनावों में धांधली कर रही है. लालू यादव ने कहा कि सब लोग एक हो जाइए, राहुल और तेजस्वी के साथ मिलकर बीजेपी को उखाड़ फेंकिए. इस दौरान मंच पर बैठे राहुल गांधी बार-बार मुस्कुरा रहे थे, और तेजस्वी के चेहरे पर गर्व की चमक साफ दिख रही थी. पास में बैठे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी लालू के अंदाज पर हंसते दिखे.
यह भी पढ़ें: 16 दिन, 23 जिले और 1300 KM का सफर…क्या राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बदलेगी बिहार का सियासी खेल?
राहुल का संविधान बचाने का आह्वान
रैली में राहुल गांधी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा, “ये संविधान को बचाने की लड़ाई है. बीजेपी संविधान को तोड़-मरोड़ रही है.” उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक के उदाहरण दिए, जहां उनके मुताबिक चुनाव आयोग ने ‘जादू’ से लाखों-करोड़ों नए वोटर जोड़े और सारे वोट बीजेपी को मिल गए. राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए वोटर अचानक कहां से आए? कर्नाटक में एक विधानसभा में 1 लाख वोट चोरी हुए!” राहुल ने सवाल उठाया कि जब उन्होंने वीडियो फुटेज मांगी, तो चुनाव आयोग ने दिखाने से इनकार कर दिया.
सासाराम की रैली ने साफ कर दिया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव और महागठबंधन की जोड़ी बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. लालू का पुराना अंदाज, राहुल का संविधान बचाने का नारा, और तेजस्वी का युवा जोश, ये तिकड़ी बिहार की सियासत में नया रंग भर सकती है.