लोकसभा में भारी हंगामे के बीच VB-G RAM G बिल पास, विपक्ष ने विधेयक की कॉपी फाड़कर फेंकी
लोकसभा में शिवराज सिंह चौहान
Parliament Winter Session: लोकसभा में भारी हंगामें के बीच VB-G RAM G बिल पास हो गया है. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने भारी विरोध किया. इतना ही विपक्ष ने विधेयक बिल को फाड़कर फेंक दिया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि विपक्ष बापू के आदर्शों की हत्या कर रही है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कल सदन में डेढ़ बजे तक सदस्यों की बात सुना. अपनी बात सुना दो और हमारी न सुनो, यह भी एक हिंसा ही है. हम बापू के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. वे ही हमारी प्रेरणा हैं. भाजपा ने अपनी पंचनिष्ठा में गांधी जी के सामाजिक, आर्थिक दर्शन को स्थान दिया है.
नरेगा का नाम पहले महात्मा गांधी जी के नाम पर नहीं रखा गया था, वह तो नरेगा थी। बाद में जब 2009 के चुनाव आए तो चुनाव और वोट के कारण बापू याद आए, महात्मा गांधी याद आए और तब उस पर महात्मा गांधी जी का नाम जोड़ा गया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 18, 2025
मनरेगा को भी अगर ताकत के साथ किसी ने ठीक ढंग से लागू किया, तो वह… pic.twitter.com/Bx4goiFwgi
प्रियंका ने सरकार पर मनमानी का लगाया आरोप
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मनरेगा को लेकर काफी आलोचना की थी. प्रियंका ने मोदी सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मन आए योजनाओं का नाम बदल देते हैं. प्रियंका ने कई गांधी-नेहरू के नाम पर कल्याणकारी कार्यक्रमों की लिस्ट गिनाई. संसद में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इस बिल का बचाव करते हुए कहा, “मनरेगा में महात्मा गांधी का नाम 2009 के चुनावों को ध्यान में रखकर जोड़ा गया था.
ये भी पढ़ेंः ‘घर में क्लेश या पति-पत्नी में झगड़े…’, BJP सांसद ने संसद में बताए ‘राम-नाम’ के फायदे
125 दिन रोजगार का प्रस्ताव
इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया. इस दौरान बिल की कॉपिया फाड़ी और कागज को स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंक दिया. मनरेगा के स्थान पर केंद्र सरकार के VB-G RAM G योजना के विधेयक में कहा गया है कि इसका उद्देश्य विकसित भारत 2027 के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप ग्रामीण विकास का नया ढ़ांचा तैयार करना है. इसमें 125 दिन रोजगार का प्रस्ताव है.