‘मुसलमान थे भगवान राम…’, TMC विधायक का विवादित बयान, भड़की BJP बोली- टीएमसी का पतन शुरू
TMC विधायक मदन मित्रा ने भगवान राम पर दिया विवादित बयान.
TMC MLA Madan Mitra Statement: TMC विधायक मदन मित्रा ने भगवान राम पर विवादास्पद टिप्पणी की है, जिसको लेकर BJP हमलावर हो गई है. विधायक ने दावा किया कि भगवान राम मुस्लिम थे. अब इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इतना ही नहीं विधायक ने इससे पहले भी एक भाजपा नेता को चुनौती दी थी कि कोई साबित करके दिखा दे कि भगवान राम हिंदू हैं. अब विधायक ने दूसरी बार भगवान राम को लेकर टिप्पणी की है.
विधायक मदन मित्रा ने क्या कहा?
विधायक मदन मित्रा एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे जब दिल्ली में मौका मिला तो मैंने उनके (BJP) के सबसे बड़े नेता से सवाल किया. मैंने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि राम मुसलमान थे. आप मुझे साबित करके दिखाइए कि राम हिंदू थे. बताइए राम का सरनेम क्या था? उन्होंने कहा, ‘राम, लक्ष्मण, दशरथ, कृष्ण, मैंने फिर कहा मुझे साबित करके दिखाइए कि राम हिंदू थे.”
भगवान राम मुसलमान थे: TMC विधायक
उन्होंने आगे कहा, “मैं ये बात कह रहा हूं कि मैं मदन मित्रा हूं, आप इसको पूरे भारत में फैला सकते हैं. BJP मेरा क्या कर लेगी? क्या मुझे मारेगी? गीता में लिखा है कि जो होना है वही होगा. हर व्यक्ति अपने भाग्य से बंधा है. उसमें कहा गया है अर्जुन अगर तुम युद्ध नहीं करोगे तो तुम कर्ण को हरा नहीं पाओगे. इसलिए मैंने चुनौती दी कि राम मुसलमान थे और उनसे कहा कि मुझे साबित करके दिखाइए कि राम हिंदू थे. सब पागल हो गए, इधर उधर भागने लगे, कोई जवाब नहीं दे पाया.”
.@AitcOfficial leaders cannot help but insult Hindu Gods and Hindu beliefs it seems. Now TMC MLA Madan Mitra says Lord Ram was a Muslim, Not Hindu.
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) December 18, 2025
This continuous abuse of our culture and history is not a slip of tongue! Rather it is a no-so-subtle message to illegal… pic.twitter.com/Cf2TnDb2Wq
भगवान राम का सरनेम राम जेठ मलानी!
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कहा कि राम हिंदू थे वाले सवाल पर सुवेंदु अधिकारी समेत सभी लोग जवाब ढूंढने के लिए भागने लगे. काफी देर बाद एक जटाधारी ब्राह्मण साधु आया. उसके चेहरे के एक तरफ मोदी की तस्वीर थी और दूसरी तरफ अमित शाह की. उसने मुझसे कहा कि राम हिंदू थे और उनका सरनेम राम जेठ मलानी था. जरा सोचिए, कोई हिंदू इस पर विश्वास करेगा? क्या लोग को ऐसे लोगों पर भरोसा करके पूजा करने जाएंगे?
ये भी पढ़ेंः क्रूज पर शादी, लैंबोर्गिनी और BMW का मालिक…कौन है YouTuber अनुराग द्विवेदी? जिसके घर पर ED ने मारा छापा
भाजपा ने कहा, “ऐसा लगता है कि नेता हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू मान्यताओं का अपमान करने से खुद को रोक नहीं पाते. अब टीएमसी विधायक मदन मित्रा का कहना है कि भगवान राम मुसलमान थे, हिंदू नहीं. हमारी संस्कृति और इतिहास का यह निरंतर अपमान महज जबान फिसलने की बात नहीं है, बल्कि यह अवैध बांग्लादेशियों को एक स्पष्ट संदेश है कि टीएमसी सबसे हिंदू विरोधी पार्टी है और इसलिए उनकी मान्यताओं का प्रतिनिधित्व करती है. शुक्र है, कुछ ही महीनों बाद ऐसे हिंदू विरोधी नेता सत्ता में नहीं रहेंगे.”