Rule Change: एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, UPI पेमेंट से लेकर रेल टिकट बुकिंग तक… आज से ये 5 बड़े बदलाव
LPG सिलेंडर के दाम में कटौती
Rule Changes From 1st October: आज 1 अक्टूबर से देश में कई बड़े बदलाव हो गए हैं, जिनका आप पर और आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. आज से LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. इसके अलावा रेलवे की रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के नियम, UPI पेमेंट के नियम समेत कई नियमों में बदलाव हुआ है.
बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम
आज 1 अक्टूबर से LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में करीब 15 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में अब दिल्ली में 19 KG वाला कमर्शियल सिलेंडर अब पहले के 1580 रुपए के बजाय 1595 रुपए का मिलेगा. वहीं, कोलकाता में इस सिलेंडर की 1684 रुपए से बढ़कर 1700 रुपए हो गई है. अलग-अलग शहरों में यह दाम अलग-अलग रहेंगे.
राहत की बात यह है कि त्योहारी सीजन में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
रेल टिकट बुकिंग नियम में बदलाव
आज से रेल टिकट बुकिंग नियमों में भी में बदलाव हो गया है. रेलवे ने टिकट बुकिंग में धांधली रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है. नए नियम के तहत अब रिजर्वेशन विंडों के खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ आधार वेरिफाइड लोग ही IRCTC ऐप या वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. यह नियम पहले केवल तत्काल बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब सभी रिजर्वेशन पर लागू होगा.
UPI पेमेंट नियम में बदलाव
आज से UPI पेमेंट के नियमों में भी बड़ा बदलवा हुआ है. पीयर-टू-पीयर (P2P) ट्रांजैक्शन फीचर को हटा दिया गया है. यह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. फाइनेंशियल फ्रॉड रोकने और सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे UPI प्लेटफॉर्म से इस फीचर को हटाने गया है. इस संबंंध में 29 जुलाई को ही NPCI ने सर्कुलर जारी कर दिया था.
पेंशन नियमों में बदलाव
आज से पेंशन से जुड़े नियमों में भी बदलाव हो गया है. NPS, UPS, अटल पेंशन योजना और NPS लाइट से जुड़े नियमों में बदलाव हो गए हैं. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सीआरए की फीस में बदलाव किया है. नए नियम के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए नया PRAN खोलने पर E-PRAN किट के लिए 18 रुपए शुल्क देना होगा. NPS लाइट सब्सक्राइबर्स के लिए भी फीस स्ट्रक्चर को सरल किया गया है.
ICICI बैंक में सेम डे चैक क्लियरंस
ICICI बैंक खाता धारकों के लिए अच्छी खबर है. अब ग्राहकों का चेक सेम डे में क्लियर हो जाएगा, जिस दिन वह बैंक में लगाएंगे. हालांकि, यह नियम 4 अक्टूबर से लागू होगा. पहले चैक क्लियर होने में 2-3 दिन लगते थे.