LPG Cylinder Price: आज से देशभर में सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर,जानें नए रेट

LPG Cylinder price: नवंबर 2025 में इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए, जिससे होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को राहत मिलेगी. घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं की गई है.
LPG Cylinder price reduction

LPG सिलेंडर के दाम में कटौती

LPG Cylinder price: देशभर में हर महीने की 1 तारीख को LPG गैस की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. नवंबर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एलपीजी के कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की है. इससे छोटे व्यापारियों, होटल संचालकों और रेस्टोरेंट वालों को काफी राहत मिलेगी. हालांकि घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी घर पर आने वाला 14.2 किलो LPG सिलेंडर उसी रेट से मिलेगा.

पिछले महीने की अगर एलपीजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमतों बात करें तो 15 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी. जिसके बाद इसका सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे व्यापारियों पर देखने को मिला. लेकिन सरकार ने नवंबर में महीने में बढ़ी हुई कीमत को देखते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 4.5 से 6.5 रुपए की कटौती की है. जिसके बाद अब दिल्ली में आज से 1590.50 रुपए में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर मिलेगा, जबकि पिछले महीन इसकी कीमत 1595.50 रुपए रहा.

कोलकाता में घटी सबसे ज्यादा कीमत

वहीं, सबसे ज्यादा कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया है, यहां पर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में कुल 6.5 रुपए की कटौती की गई है. यानी अब अक्टूबर में 1700.50 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 1694 रुपए का मिलेगा. इसके अलावा आज से मुंबई में 1542 रुपए और चेंन्नई में 1750 रुपए का सिलेंडर मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः सिंधु समझौते पर एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत ने पानी रोका तो मचेगा कोहराम! रिपोर्ट में बड़े खतरे की घंटी

घरेलू गैस की कीमतों पर कोई बदलाव नहीं

नवंबर में जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर वालों को कोई राहत नहीं मिली है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत यथावत रखी गई है. हर महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है, इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इसका रेट ग्लोबल मार्केट के रेट और टैक्स स्ट्रक्चर के आधार पर तय किया जाता है.

ज़रूर पढ़ें