लखनऊ में चलती बस में लगी भीषण आग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि बस चलते समय अचानक उसमें धुआं भरने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई.
Lucknow bus fire

चलती बस में लगी आग

Lucknow News: लखनऊ में गुरुवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह हादसा सुबह 5 बजे लखनऊ के बाहरी रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास हुआ. बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर उस समय सो रहे थे. मरने वालों में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.

बस पूरी तरह जलकर हो गई राख

बताया जा रहा है कि बस चलते समय अचानक उसमें धुआं भरने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग गए, जिससे लोग और डर गए. बस में ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट थी, जिसके कारण नीचे उतरना मुश्किल हो गया. कई लोग जल्दबाजी में फंसकर गिर पड़े. सबसे दुखद बात यह रही कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिसके कारण पीछे बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाए.

यह भी पढ़ें: हथियार बनाने की 4 फैक्ट्री, नक्सिलयों का ट्रेनिंग कैंप और 21 दिन में 31 नक्सली ढेर, पढ़ें एंटी नक्सल ऑपरेशन की कहानी

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस ने बस से 5 जले हुए शव निकाले और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. हादसे में यात्रियों का सारा सामान भी जल गया.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बस में 7 गैस सिलेंडर थे, लेकिन सौभाग्य से कोई सिलेंडर नहीं फटा. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें 1 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं. एक बच्चे ने अपनी मां को इस हादसे में खो दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.

ज़रूर पढ़ें