‘गोल टोपी और दाढ़ी वालों ने मुझे वोट नहीं दिया…’, महाराष्ट्र के मंत्री ने मुसलमानों को बता दिया ‘हरा सांप’

नितेश राणे ने कहा, "अगर मैं हिंदुओं का समर्थन नहीं करूंगा, तो क्या उर्दू बोलने वालों का समर्थन करूंगा? वे 'हरे सांप' हैं, मुंबई का डीएनए हिंदू है."
nitesh rane

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे

Nitesh Rane’s Controversial Statement: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे (Nitesh Rane) मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए राणे ने मुसलमानों को ‘हरा सांप’ बता दिया. नितेश राणे ने कहा, “गोल टोपी और दाढ़ी वालों ने मुझे वोट नहीं दिया. मैं हिंदुओं के वोट से विधायक बना हूं. अगर मैं हिंदुओं का समर्थन नहीं करूंगा, तो क्या उर्दू बोलने वालों का समर्थन करूंगा? वे ‘हरे सांप’ हैं, मुंबई का डीएनए हिंदू है.”

नितेश राणे के इस बयान पर सियासी पारा हाई हो सकता है. इसके पहले, नितेश राणे ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की संयुक्त रैली पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. नितेश राणे ने ठाकरे बंधुओं को चुनौती देते हुए कहा था कि हिम्मत है, तो नल बाजार और मोहम्मद अली रोड जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर वहां के लोगों से मराठी बुलवाएं.

उद्धव-राज पर भी साधा था निशाना

राणे ने एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा मराठी न बोलने के कारण एक व्यापारी की पिटाई के मामले को हिंदू-मुस्लिम मुद्दे से जोड़ते हुए कहा था कि ये लोग अपनी ताकत केवल गरीब हिंदुओं पर आजमाते हैं. राणे ने सवाल किया था कि क्या जावेद अख्तर और आमिर खान मराठी बोलते हैं? मराठी को लेकर जारी विवाद को हिंदुओं से जोड़ते हुए राणे ने ठाकरे बंधुओं पर जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें: क्या म्यूजिक वीडियो बना मौत की वजह? टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में आया नया मोड़

नितेश राणे ने कहा कि हम हिंदू हैं और मराठी पर भी हमें गर्व है. राणे ने कहा कि जैसे जिहादी समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं, वैसे ही ये दोनों (राज और उद्धव) समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. नितेश राणे ने कहा कि पीएफआई और सिमी जैसे संगठन जैसे हिंदू राष्ट्र की अवधारणा के खिलाफ काम करते हैं, ये दोनों नेता भी अलग नहीं हैं.

ज़रूर पढ़ें