Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर प्रयागराज में उमड़ा आस्था का सैलाब, संगम में डुबकी लगाने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
प्रयागराज में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Prayagraj Magh Mela: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मेला प्रशासन ने भारी भीड़ के अंदेशा को देखते हुए 13 जनवरी से ही चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी. अनुमान है कि मकर संक्रांति पर 2 करोड़ के ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे. बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सभी स्नान घाटों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं.
VIP कल्चर पर रोक
मकर संक्रांति पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने वीआईपी कल्चर पर पूरी तरह रोक लगाई है. वीआईपी कल्चर की वजह से कुंभ मेले को लेकर प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़े हो रहे थे. उसके बाद अब माघ मेले में वीआईपी कल्चर पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इंटेलिजेंस एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है. स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है.
#WATCH | Prayagraj, UP: Drone visuals from the ongoing Magh Mela, as a large number of devotees arrive at the Sangam Ghat to take a holy dip on the occasion of Ekadashi. pic.twitter.com/8UR1npesPj
— ANI (@ANI) January 14, 2026
अपडेट किया जा रहा है…