‘बांग्लादेश पसंद है, क्योंकि हमारी भाषा एक है’, SIR पर बोलीं ममता बनर्जी- BJP को दिखा दूंगीं, मैं क्या कर सकती हूं

ममता ने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, 'अगर एसआईआर का उद्देश्य घुसपैठियों को रोकने के लिए है तो फिर इसे बीजेपी शासित राज्यों में क्यों किया जा रहा है. ये देशव्यापी बीजेपी की चाल है.'
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.

Mamata Banerjee on SIR: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर SIR को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की कवायद केवल पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बीजेपी अपने फायदे के लिए देशभर में इसे लागू करना चाहती है.

‘बांग्लादेश से प्रेम है, क्योंकि हमारी भाषा एक है’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘एक देश के तौर पर बांग्लादेश पसंद है, क्योंकि हमारी भाषा एक है. एसआईआर प्रक्रिया में राजनीतिक झलक दिख रही है.’

ममता ने एसआईआर को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार के साथ ही चुनाव आयोग पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं लग रहा है. एसआईआर प्रक्रिया विधानसभा 2026 चुनाव के पहले जल्दबाजी में नहीं की जानी चाहिए.

‘मुझे चोट पहुंचाई तो दिखा दूंगी क्या कर सकती हूं’

ममता बनर्जी ने एसआईआर पर बीजेपी को चुनौती देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. ममता ने कहा, ‘मुझे चोट पहुंचाई तो दिखा दूंगी, क्या कर सकती हूं. चुनाव के बाद पूरे देश में घूमूंगी और बीजेपी को देश में हिला दूंगी.’

ममता ने दावा किया है कि एसआईआर की प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं है और राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए चलाई जा रही है.

‘BJP शासित राज्यों में भी SIR क्यों?’

ममता ने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, ‘अगर एसआईआर का उद्देश्य घुसपैठियों को रोकने के लिए है तो फिर इसे बीजेपी शासित राज्यों में क्यों किया जा रहा है. ये देशव्यापी बीजेपी की चाल है. अगर एसआईआर में किसी का नाम डिलीट होता है, तो बीजेपी सरकार को भी डिलीट कर देना चाहिए.’

‘पारदर्शी तरीके से किया तो समर्थन करेंगे’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि गलत तरीके से एसआईआर नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं एसआईआर के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन इसका संचालन धीरे-धीरे और पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए. अगर शांतिपूर्वक और सही तरीकों से एसआईआर होता है तो हम इसका समर्थन करेंगे.’

ये भी पढे़ं: Ethiopia Volcano: क्या आपके शहर पर गिरेगी ज्वालामुखी की राख? AQI पर दिखेगा भयंकर असर, IMD ने किया अलर्ट

ज़रूर पढ़ें