‘दाऊद इब्राहिम ने मुंबई ब्लास्ट नहीं कराया, वह आतंकवादी नहीं है’, ममता कुलकर्णी के बयान पर बवाल, अब दी सफाई
दाऊद इब्राहिम और ममता कुलकर्णी (फाइल फोटो)
Mamta Kulkarni: एक्ट्रेस से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी अपने बयानों की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा “दाऊद ने कोई बम धमाका नहीं किया और न ही वह आतंकवादी है”. फिर क्या इसके बाद विवादों से घिर गईं. हालांकि इस मामले को लेकर उन्होंने सफाई भी दी है.
दरअसल, गोरखपुर में मीडिया कवरेज के दौरान ममता कुलकर्णी से एक रिपोर्टर ने दाऊद इब्राहिम को लेकर सवाल पूछा. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दे दिया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. उन्होंने दाउद वाले सवाल पर बिना नाम लेते हुए कहा कि आप लोग जिनका नाम ले रहे हैं उनसे मेरा कोई संबंध नहीं है. दाऊद से कहां लेना-देना है मेरा. किसी एक से नाम जरूर था लेकिन उसने कोई बम धमाका या देश विरोधी चीजें नहीं कीं. मैं उनके साथ तो नहीं हूं लेकिन वह कोई आतंकवादी भी नहीं है.
दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं है. मैं उसके साथ नहीं हूं लेकिन उसका आतंकवाद से कोई लेना नहीं है- ममता कुलकर्णी#mamtakulkarni pic.twitter.com/XR2uD6npDe
— SANTOSH PANDEY (@Santosh53172026) October 30, 2025
‘दाऊद ने नहीं किया कोई बम ब्लास्ट‘
उन्होंने आगे कहा कि आपको उसका फर्क समझ आना चाहिए. आप जिसका नाम ले रहे हैं, दाऊद का. जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा है, उसने कभी बम ब्लास्ट मुंबई में किया ही नहीं, क्या आपने कभी सुना और रही बात दाऊद के साथ मेरे नाम कभी था ही नहीं, उससे मैं कभी जीवन में मिली भी नहीं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोग उनकी आलोचना करने लगे, ममता कुलकर्णी ने अपने बयान पर सफाई दी.
ये भी पढ़ेंः दिखने लगा टकराव! ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ नारा लगाते RJD समर्थकों ने तेज प्रताप को खदेड़ा
बयानबाजी के बाद देनी पड़ी सफाई
बयानबाजी के बाद ममता कुलकर्णी ने मीडिया के सामने अपनी सफाई देते हुए कहा कि हमने तो उस दौरान यह कहा था कि दाऊद से कभी मिली ही नहीं. जिसके संपर्क में थी, जिससे मेरा नाम जोड़ा जा रहा था. वो देश विरोधी या कोई आतंकवादी नहीं था और न ही कोई उसने बम ब्लास्ट कराया था. लेकिन इसे अलग दिशा में पेश किया गया. बता दें, कुछ समय पहले विक्की गोस्वामी को लेकर ममता कुलकर्णी से विवाह की अपवाहें उड़ी थीं. जो अंडरवर्ल्ड में स्मगलर रहा है. हालांकि इन अफवाहों को लेकर ममता ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी.