Video: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में चले लात-घूंसे, श्रद्धालु और पुलिसकर्मी आपस में भिड़े, जानें क्यों हुआ विवाद

Banke Bihari Mandir clash: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रध्दालुओं और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Banke Bihari Mandir clash video viral

बांके बिहारी मंदिर में श्रध्दालु और पुलिसकर्मी आपस में भिड़े.

Banke Bihari Mandir clash video: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच विवाद की खबर आ रही है. इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक लात-घूंसे चले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने विवाद में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ जारी है.

विश्व प्रसिध्द बांके बिहारी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा को काफी भीड़ रहती है लेकिन इस बार इससे पहले ही काफी भीड़ देखने को मिल रही है. मंगलवार को अचानक से इतने श्रध्दालु बढ़ गए कि अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. प्रवेश द्वार पर अव्यवस्था फैल गई. इस दौरान कुछ श्रध्दालु प्रवेश को लेकर पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.

प्रवेश करने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार विवाद करने वाले श्रध्दालु एटा जिले के अलीगंज से आए थे, जो भीड़ के बावजूद भी मंदिर में प्रवेश करना चाह रहे थे. इस दौरान गेट पर खड़े पुलिसकर्मी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बहसबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई और लात-घूंसे चलने लगे. काफी देर तक हंगामा मचा रहा. गनीमत रही कि भगदड़ नहीं मची, नहीं तो कुछ और ही नजारा देखने को मिलता.

SC के आदेश के बाद बनाई गई थी कमेटी

विवाद की वजह से आम श्रध्दालु, जो लाइन में लगकर दर्शन के लिए आए थे. उन्हें भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि तुरंत ही मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और आरोपियों को अपने साथ ले जाकर पूछताछ कर रही है. बता दें, मंदिर में व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाई पावर्ड कमेटी बनाई गई थी, ताकि भक्तों को सुचारू रूप से दर्शन कराया जा सके. इसके बावजूद भी लोग अव्यवस्था फैला रहे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है, दर्शन सुचारू रूप से चल रहे हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. भीड़ प्रबंधन की पूर्व-योजना और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि भक्तों को असुविधा न हो और व्यवस्था बनी रहे. इस घटना से मंदिर की छवि पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.

ज़रूर पढ़ें