मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 75 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मौनी अमावस्या पर करोड़ों की तादात में पहुंचे श्रद्धालु
Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आज रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज संगम तट पर माघ मेला की धूम है. स्नान के लिए करोड़ों की तादात में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं. संगम तट पर भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी बढ़ा दिया है. भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. लोगों की किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. जगह-जगह पर सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं. इसके अलावा सिविल डिफेंस के वॉलंटियर भी श्रद्धालुओं को गाइड करने के लिए लगाया गया है, ताकि लोग स्नान कर सीधे घर के लिए निकल लें, नहीं तो भारी भीड़ बढ़ सकती है.
संगम में स्नान करने पहुंची एक श्रद्धालु ने कहा, “मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद है कि श्रद्धालु ठंड का सामना करते हुए पवित्र स्नान कर रहे हैं.”
#WATCH | Ayodhya, UP | A devotee says, "I am feeling very good after taking a holy dip on the occasion of Mauni Amavasya…This is the blessing of the almighty that devotees are braving the cold and taking a holy dip…" https://t.co/zMUzI2Ufoy pic.twitter.com/GHON37XSOo
— ANI (@ANI) January 18, 2026
75 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके स्नान
प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा, “मौनी अमावस्या को देखते हुए हमने व्यापक इंतजाम किए हैं. पवित्र स्नान कर चुके श्रद्धालु वापस लौटने लगे हैं और हमारी निकास व्यवस्था भी सुचारू रूप से काम कर रही है. पार्किंग क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही भी योजना के अनुसार चल रही है. अब तक श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है. अब तक 75 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.”
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर हवा हुई जहरीली, AQI 400 पार, विजिबिलिटी शून्य के करीब, सड़क से एयरपोर्ट तक असर
#WATCH | Prayagraj, UP | Devotees continue to arrive in large numbers at the Sangam Ghat to take a holy dip on the occasion of Mauni Amavasya. #MaghMela2026 pic.twitter.com/Hf9F9DHJ3T
— ANI (@ANI) January 18, 2026
4 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
माघ मेला में शाही स्नान के लिए शुक्रवार-शनिवार से ही लोगों का जुटान शुरू हो गया था. शनिवार दोपहर तक भारी भीड़ जमा हो गई. श्रद्धालुओं में इतना उत्साह था कि ठंड का कोई असर नहीं देखने को मिला. प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि करीब 4 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं. हालांकि सुबह 8 बजे तक लगभग 75 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल, किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए बड़े से बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी मौक पर मौजूद होकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.