MP-छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात, गोंदिया से डोंगरगढ़ के बीच बिछेगी 84 KM लंबी रेल लाइन
MP-CG को नई रेल की सौगात
Modi Cabinet Gift To MP-CG: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिवाली से पहले केंद्र सरकार की ओर से दोनों राज्यों को बड़ी सौगात मिली है. PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को हुई कैबिनेट बैठक में गोंदिया से डोंगरगढ़ के बीच 84 KM लंबी रेल लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.
गोंदिया से डोंगरगढ़ के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी
मोदी कैबिनेट ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच नई रेल लाइन की सौगात दी है. ये नई रेल लाइन गोंदिया से डोंगरगढ़ के बीच बिछाई जाएगी. केंद्र सराकर ने गोंदिया से डोंगरगढ़ के बीच 84 KM लंबी रेल लाइन को मंजूरी दी है.
MP को 3 नई रेल लाइन को कैबिनेट ने दी मंजूरी
मोदी कैबिनेट ने कुल चार नई रेल लाइन को मंजूरी दी है. इनमें से 3 मध्य प्रदेश के लिए हैं. इसमें गोंदिया से डोंगरगढ़ के बीच 84 KM लंबी रेल लाइन के अलावा मध्य प्रदेश के लिए दो और रेल लाइन की सौगात शामिल है. इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने रतलाम से बड़ोदरा के बीच 259 KM लंबी रेल लाइन और बीना से इटारसी के बीच 264 KM लंबी रेल लाइन को मंजूरी दी है.
4 नई रेलवे परियोजनाओं के केंद्र की मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र को 4 नई रेल परियोजनाओं की मंजूरी दी है. इनकी कुल लागत करीब 24,634 करोड़ रुपए है. जानें इन परियोजनाओं के बारे में-
- वर्धा-भुसावल के बीच 314 KM लंबी रेलवे की तीन लेन ओर फोर लेन को मंजूरी मिली है.
- गोंदिया-डोंगरगढ़ के बीच 84 KM लंबी रेलवे की फोर लाइन को मंजूरी मिली है.
- वडोदरा-तलाम के बीच तीन और फोर लेन को मंजूरी मिली है, जिसकी कुल दूरी 259 KM है.
- इटारसी-भोपाल-बीना के बीच रेलवे की फोर लाइन को मंजूरी, जिसकी कुल दूरी 237 KM है.