सिर नदी में बहाया, धड़ घर में ही दफनाया…यूपी में पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला खूंखार पति गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Moradabad Murder Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक पति ने अपनी पत्नी की न सिर्फ हत्या की, बल्कि उसे इतने बेरहमी से खत्म किया कि सुनकर हर कोई हैरान है. पति ने पहले चाकू मारा, फिर ईंट से कुचला और फिर खुरपी से सिर काटकर नदी में बहा दिया. इतना ही नहीं, उसने पत्नी के धड़ को अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया. लेकिन सच ज्यादा दिन छिप नहीं सका और पुलिस ने इस क्रूर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. आइए, क्या है पूरा मामला जानते हैं.
क्या है पूरा मामला?
मुरादाबाद के टीपी नगर की यह घटना 12 अप्रैल 2025 की है, लेकिन इसका खुलासा लगभग एक महीने बाद हुआ. आरोपी का नाम शाने आलम उर्फ रेहान है, जो पेशे से ड्राइवर है. उसकी पत्नी थी तबस्सुम. दोनों की यह दूसरी शादी थी, और वे तबस्सुम के पहले पति से मिले एक मकान में रह रहे थे. यही मकान इस खौफनाक कहानी का केंद्र बन गया.
रेहान की नजर इस मकान पर थी. वह इसे बेचना या अपने नाम करवाना चाहता था, लेकिन तबस्सुम इसके लिए तैयार नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. 12 अप्रैल को यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि रेहान ने अपना आपा खो दिया. उसने पहले तबस्सुम पर चाकू से वार किया, फिर ईंट से उसका सिर कुचल दिया. लेकिन उसका गुस्सा यहीं नहीं थमा. उसने खुरपी से तबस्सुम का सिर काट दिया और उसे पास की गांगन नदी में फेंक दिया. इसके बाद, उसने तबस्सुम के धड़ को घर में ही एक गड्ढा खोदकर दफना दिया, ताकि किसी को शक न हो.
कैसे खुला राज?
तबस्सुम की मां को अपनी बेटी की चिंता होने लगी, क्योंकि वह कई दिनों से लापता थी. रेहान कोई साफ जवाब नहीं दे रहा था और बार-बार बहाने बना रहा था. आखिरकार, तबस्सुम की मां ने 18 अप्रैल 2025 को मझोला थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि रेहान मकान को लेकर तबस्सुम से झगड़ा करता था और अब वह कुछ बता नहीं रहा.
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. मझोला थाने की पुलिस, सिविल लाइंस की टीम और सर्विलांस यूनिट ने मिलकर जांच शुरू की. शुरुआत में रेहान पुलिस को चकमा देता रहा. वह पूछताछ के लिए भी नहीं आ रहा था. लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी. 12 मई 2025 को आखिरकार रेहान को पकड़ा गया. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
रेहान की निशानदेही पर पुलिस ने घर से तबस्सुम का धड़ और गांगन नदी से उसका सिर बरामद किया. हत्या में इस्तेमाल की गई खुरपी भी पुलिस के हाथ लगी. इसके साथ ही, इस खौफनाक हत्या का सच दुनिया के सामने आ गया.
यह भी पढ़ें: IIT से बीटेक, अग्निवीर योजना में रहा अहम रोल…जानें कौन हैं UPSC के नए चेयरमैन Ajay Kumar
पुलिस का खुलासा
मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने इस मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेहान ने तबस्सुम से मकान हथियाने के लिए ही शादी की थी. उसका इरादा था कि वह मकान को अपने नाम करवा लेगा या बेच देगा. लेकिन जब तबस्सुम ने इसका विरोध किया, तो रेहान ने उसकी हत्या की साजिश रची. 12 अप्रैल को उसने तबस्सुम को मार डाला और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. एसपी ने बताया कि पुलिस ने सभी सबूत जुटाए, जिसमें रेहान का व्यवहार संदिग्ध लग रहा था. आखिरकार, उसकी गिरफ्तारी के बाद सारी सच्चाई सामने आ गई. रेहान को अब जेल भेज दिया गया है, और पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह सुलझा लिया है.
रेहान का पक्ष
जब रेहान से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने मकान के विवाद से इनकार किया. उसका कहना था कि तबस्सुम ने उसे उसकी पहली पत्नी से अलग करवाया था. वह आए दिन उसे धमकियां देती थी और मारने की बात कहती थी. रेहान ने कहा, “मेरी एक छोटी बेटी है. उस दिन हमारा झगड़ा हो गया, और गुस्से में मैंने उसे मार दिया. मकान का कोई लालच नहीं था, मेरा अपना मकान है.” हालांकि, पुलिस और तबस्सुम की मां के बयान से साफ है कि मकान ही इस हत्या का मुख्य मकसद था.