मुर्शिदाबाद में हिंसा पीड़ितों के लिए राज्य सरकार बनाएगी घर, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

Mamta Banerjee: मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा- 'मुर्शिदाबाद में अशांति की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है. राज्य सरकार पीड़ितों के लिए घर बनाएगी...'
Bengal Bandh

ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

Mamta Banerjee: मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वो मुर्शिदाबाद जाएंगी. मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा- ‘मुर्शिदाबाद में अशांति की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है. राज्य सरकार पीड़ितों के लिए घर बनाएगी. प्रशासन मुर्शिदाबाद के लोगों का विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रहा है.’

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की रेड पड़ी है. गुरुवार, 17 अप्रैल की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी दुर्गेश पाठक के घर छापा मार रही है. सीबीआई की यह रेड विदेशी मुद्रा विनियमन (FCRA) के उल्लंघन मामले पर हो रही है. आप नेता के घर हो रही छापेमारी पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है.

पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड करने पहुंच गई! गुजरात में ‘AAP’ ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मे भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.’

आज वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर फिर से सुनवाई होगी. बुधवार, 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन सुनवाई हुई थी. इस दौरान SC में 2 घंटे सुनवाई चली. जिसमें SC ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. वहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने वक्फ कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

CJI संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने मामले की सुनवाई कर रही है. बेंच ने वक्फ बोर्ड और सेंट्रल वक्फ कौंसिल में गैर-मुस्लिमों को शामिल किए जाने के प्रावधान पर नाराजगी जताई. बेंच ने केंद्र से जवाब मांगा है कि क्या हिंदू धार्मिक ट्रस्टों में मुसलमानों को शामिल किया जा सकता है?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें