भारत में T20 WC नहीं खेलेगी बांग्लादेश की टीम, मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने के बाद BCB का फैसला

T20 World Cup 2026: शनिवार को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाले जाने के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की जूम के माध्यम से आपात बैठक हुई.
Mustafizur Rahman IPL controversy

बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान

BCCI BCB Dispute: बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही हत्या को लेकर भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे कि इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल कर लिया. बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने के बाद विरोध के सुर और तेज हो गए, जिसके बाद बीसीसीआई को भी एक्शन लेना पड़ा. BCCI के एक्शन के बाद केकेआर ने अपनी टीम से मुस्तफिजुर रहमान को हटा दिया. अब यह विवाद दो देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को और गहरा दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं आने की बात कही है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अपने टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबलों को भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग किया है. इसके लिए बीसीबी जल्द ही आईसीसी को पत्र लिखेगा. शनिवार को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाले जाने के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की जूम के माध्यम से आपात बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि जो भी घटनाक्रम हुआ है, उसको लेकर हम जल्द ही आईसीसी के सामने अपनी बात रखेंगे. बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश के 3 मैच कोलकाता में होने हैं.

IPL का प्रसारण रोकने की धमकी

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ जनरल ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और मुस्तफिजुर रहमान को हटाए जाने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से आईपीएल का प्रसारण रोकने के लिए कहा गया है. इसके बाद फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा, आईसीसी ने उग्र सांप्रदायिक समूहों के प्रति अपनी नीति का समर्थन करते हुए केकेआर को बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है. मैं इसकी कड़ी निंदा और विरोध करता हूं.”

ये भी पढ़ेंः 2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध? बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी, अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले के बाद सताने लगा डर!

श्रीलंका में विश्व कप टूर्नामेंट कराने की उठाई मांग

असिफ जनरल ने आगे लिखा, “मैं खेल मंत्रालय का जिम्मेदार सलाहकार होने के नाते बीसीसी से इस पूरे मामले पर आईसीसी को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. बीसीसी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अनुबंध के बाद भी बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत पर कैसे नहीं खेल सकता? ऐसे में भारत में विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में कैसे सुरक्षित महसूस किया जा सकता है. हमने बीसीसी से बांग्लादेश के विश्व कप मुकाबलों को श्रीलंका में आयोजित कराने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही प्रसारण पर भी रोक लगाने की बात कही है. क्रिकेट और खिलाड़ियों का अपमान स्वीकार्य नहीं किया जाएगा गुलामी के दिन अब खत्म हो चुके हैं.”

विश्वकप खेलने नहीं आएगा बांग्लादेश

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ जनरल ने फेसबुक पर लिखा कि बांग्लादेश विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा. यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज रविवार को लिया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कट्टरपंथी सांप्रदायिक नीतियों के मद्देनजर लिए गए इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं.

ज़रूर पढ़ें