किचन से लेकर कॉर्पोरेट तक…11 साल में महिलाओं ने पकड़ी रफ्तार, PM मोदी ने शेयर किया VIDEO

आज भारतीय महिलाएं विज्ञान, शिक्षा, खेल, स्टार्टअप और यहां तक कि सशस्त्र बलों जैसे हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं. वे न सिर्फ खुद आगे बढ़ रही हैं, बल्कि लाखों अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं कि सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करें.
PM Modi Video

महिलाओं के साथ पीएम मोदी

PM Modi Video: क्या आपने कभी सोचा है कि पिछले एक दशक में भारत की महिलाओं के जीवन में कितना बदलाव आया है? पीएम मोदी की सरकार ने अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं, और इन सालों में नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए कई कमाल के काम हुए हैं. पीएम मोदी ने ‘X’ पर एक 51 सेकंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे हमारी माताओं-बहनों और बेटियों ने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है.

कैसे बदला महिलाओं का जीवन?

पहले एक ऐसा समय था जब महिलाओं को हर कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब, वो न केवल एक विकसित भारत बनाने के सपने में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, बल्कि शिक्षा से लेकर व्यापार तक, हर क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही हैं. इन 11 सालों में सरकार ने कई ऐसी योजनाएं चलाईं, जिसने महिलाओं के जीवन में सचमुच क्रांति ला दी.

उज्ज्वला योजना: कल्पना कीजिए, उन लाखों घरों में जहां महिलाएं चूल्हे के धुएं से जूझती थीं, उन्हें अब मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिल गए हैं. इससे न केवल उनकी सेहत सुधरी है, बल्कि उनका जीवन भी आसान हो गया है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: इस अभियान ने लड़कियों की शिक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: अगर किसी महिला में अपना कुछ शुरू करने का सपना है, लेकिन पैसे की कमी है, तो मुद्रा योजना ने आसान ऋण देकर लाखों महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाया है. वे आज अपने सपनों को हकीकत बना रही हैं.


प्रधानमंत्री आवास योजना: इस योजना के तहत महिलाओं के नाम पर घर मिलने से उनकी सामाजिक सुरक्षा मजबूत हुई है. अब उनके पास अपना ठिकाना है, अपनी पहचान है.


स्वच्छ भारत अभियान: शौचालय बनने से महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिली है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में.

जन धन खाते: महिलाओं के वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिला है, जिससे वे अपने पैसों का प्रबंधन खुद कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की लखनऊ में हुई सगाई, आशीर्वाद देने अखिलेश-डिंपल भी पहुंचे

हर क्षेत्र में महिलाएं कर रही हैं शानदार प्रदर्शन

आज भारतीय महिलाएं विज्ञान, शिक्षा, खेल, स्टार्टअप और यहां तक कि सशस्त्र बलों जैसे हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं. वे न सिर्फ खुद आगे बढ़ रही हैं, बल्कि लाखों अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं कि सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करें. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने ‘महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास’ को एक नया आयाम दिया है. यह सिर्फ महिलाओं के लिए योजनाएं बनाना नहीं है, बल्कि उन्हें समाज के हर पहलू में नेतृत्व करने का मौका देना है.

ज़रूर पढ़ें