दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA का बड़ा एक्शन, कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी, पुलवामा-शोपियां में भी तलाशी तेज
एनआईए (फाइल इमेज)
NIA Raids: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले की जांच अभी जारी है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी की है. यह कार्रवाई, कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादी तत्वों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में की जा रही है. दिल्ली ब्लास्ट मामले को लेकर लगातार एनआईए की छापेमारी जारी है.
जानकारी के अनुसार, एनआईए की यह कार्रवाई दिल्ली विस्फोट से जुड़ी है. दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों जैसे काजीगुंड में छापेमारी की गई है तो वहीं, पुलवामा और शोपियां में संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है. एनआईए की यह कार्रवाई 8 जगहों पर चल रही है. दिल्ली ब्लास्ट मामले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
Shopian, Jammu & Kashmir:The NIA conducted raids at Nadigam in Shopian as part of an ongoing investigation. pic.twitter.com/7rEznqF3mU
— IANS (@ians_india) December 1, 2025
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, दिल्ली विस्फोट मामले में मौलवी इरफान अहमद वागे, डॉ. अदील, डॉ. मुजम्मिल और आमिर राशिद के घर समेत आठ स्थानों पर तलाशी चल रही है.
ये भी पढ़ेंः SIR फॉर्म में भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकती है जेल! 1 साल की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान
लखनऊ में भी एनआईए की रेड
एनआईए ने 10 नवंबर को हुए दिल्ली बम विस्फोट के मामले में आरोपी बनाई गई डॉ. शाहीन के लखनऊ वाले घर पर भी छापेमारी की है. जहां तलाशी जारी है.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | NIA raid underway at the residence of Dr Shaheen, one of the accused in the Delhi bomb blast that took place on 10th November. pic.twitter.com/aFB2zwGy3O
— ANI (@ANI) December 1, 2025