‘मुंबई आकर उद्धव और राज ठाकरे से मिलूंगा’, BMC चुनाव में बंपर जीत के बाद निशिकांत दुबे की खुली चुनौती

दरअसल उत्तर भारतीयों पर महाराष्ट्र में हो रहे हमले के बाद निशिकांत दुबे और राज ठाकरे के बीच जुबानी जंग देखी गई थी. राज ठाकरे ने निशिकांत को चैलेंज देते हुए कहा था कि मुंबई आओ तो समुद्र में डुबो-डुबोकर मारेंगे. जानकारों की मानें तो निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को ये चैलेंज दिया है.
Nishikant Dubey (File Photo)

निशिकांत दुबे(File Photo)

Nishikant Dubey challenges Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में बीएमसी(BMC) समेत नगर निगम में बीजेपी को प्रचंड बहुमत आती दिख रही है. वहीं बीएमसी में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ठाकरे बंधुओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि अब जल्द ही मुंबई पहुंचकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे से मुलाकात करूंगा.

ठाकरे बंधुओं पर कसा तंज

बीएमसी में प्रचंड जीत के बाद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मुंबई आकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे से मिलूंगा.’

दरअसल उत्तर भारतीयों पर महाराष्ट्र में हो रहे हमले के बाद निशिकांत दुबे और राज ठाकरे के बीच जुबानी जंग देखी गई थी. राज ठाकरे ने निशिकांत को चैलेंज देते हुए कहा था कि मुंबई आओ तो समुद्र में डुबो-डुबोकर मारेंगे. जानकारों की मानें तो निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे के चलैंज पर अब तंज कसा है.

‘पटक-पटककर मारेंगे’ वाला हुआ था विवाद

पिछले साल जुलाई में महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हमले देखे गए थे. इसको लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विरोध किया था. दुबे ने कहा था, ‘हिम्मत है तो उर्दू या दक्षिण भारतीय भाषा बोलने वालों को मारो. यूपी-बिहार आओगे तो पटक-पटक कर मारेंगे.’

वहीं एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था, ‘निशिकांत दुबे मुंबई आओ, समुद्र में डुबो-डुबोकर मारेंगे.’

45 साल बाद मुंबई में BJP की बादशाहत

बीएमसी चुनाव में इस बार बीजेपी की बंपर जीत हुई है. 45 सालों बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुंबई में बीजेपी का मेयर बनता दिखेगा. वहीं बीएमसी चुनाव में ठाकरे परिवार को इस बार बड़ा झटका लगा है. मुंबई पर 25 सालों तक राज करने वाले ठाकरे परिवार को जनता ने इस बार नकार दिया है. वहीं चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी के दफ्तरों पर जश्न का माहौल है.

ये भी पढे़ं: U19 World Cup: डेल स्टेन के फैन हैं भारत के ‘मैच विनर’ हेनिल पटेल, USA के खिलाफ 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

ज़रूर पढ़ें