नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, 5 बार के विधायक, बिहार सरकार में हैं मंत्री

BJP National Executive President: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है. जेपी नड्डा के बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी वही संभालेंगे.
Nitin Nabeen

नितिन नबीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

BJP National Executive President: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है. जेपी नड्डा के बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी वही संभालेंगे. नितिन नबीन की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा की रणनीतिक मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी ने उनकी जमीनी पकड़, संगठनात्मक अनुभव और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है.

नितिन नबीन की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति 14 दिसंबर 2025 यानी आज से ही लागू हो गई है. पार्टी की ओर से औपचारिक संगठनात्मक आदेश जारी किया गया है. यह आदेश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने जारी किया है. आदेश पत्र में लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने नितिन नबीन, मंत्री बिहार सरकार को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. उपरोक्त नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.”

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी हैं नितिन नबीन

नितिन नबीन बिहार की सरकार में सड़क निर्माण मंत्री हैं. वर्तमान में वे पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इस बार वे पांचवी बार विधायक बने हैं. इससे पहले बिहार सरकार में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी भी हैं. वहीं, नितिन नबीन सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने हैं.

5वीं बार विधायक बने हैं नितिन नबीन

नितिन नबीन के बैकग्राउंड की अगर बात की जाए तो उनके पिता किशोर प्रसाद सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रहे हैं. नितिन पिता के निधन के बाद सक्रिय रूप से चुनावी राजनीति में एंट्री ली. पहली बार 2006 में नितिन नबीन उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने 2010, 2015, 2020 और अब 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. इस बार के विधानसभा चुनाव में वे आरजेडी प्रत्याशी को 51 हजार से अधिक वोटों से हराया है.

नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद पटना स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया जा रहा है.

PM मोदी ने दी बधाई

PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नितिन नबीन ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है. वे एक युवा और कर्मठ नेता हैं, जिन्हें संगठनात्मक अनुभव का भरपूर लाभ है और बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल प्रभावशाली रहा है. उन्होंने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. वे अपने विनम्र स्वभाव और व्यावहारिक कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. मुझे विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में हमारी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई.”

ज़रूर पढ़ें