नितिन नबीन बने भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, आज होगी ताजपोशी, पदभार ग्रहण करने से पहले पहुंचे झंडेवालान मंदिर

BJP President: मंगलवार को नितिन नबीन राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने से पहले दिल्ली के झंडेवालन मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Nitin Nabin

BJP President: भाजपा को आखिरकर नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल ही गया. आज मंगलवार, 20 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए नितिन नबीन के नाम की औपचारिक घोषणा और ताजपोशी की जाएगी. सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिसमें नितिन नबीन का नाम फाइनल है, आज मंगलवार से पदभार संभालेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लक्ष्मण ने बताया कि नितिन नबीन के पक्ष में 37 सेट नॉमिनेशन पेपर फाइल किए गए. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावक बने थे. इससे पहले नितिन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. आज मंगलवार को नितिन नबीन राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने से पहले दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की.

नितिन नबीन भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. नितिन नबीन 26 साल की उम्र में भाजपा से पहली बार विधायक बने थे, जो लगातार 5वीं बार विधायक बने हैं. नितिन नबीन भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह लेंगे, जो 2020 से राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. नितिन नबीन के पिता भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं.

गुरुद्वारा और मंदिर पहुंचे नितिन नबीन

दिल्ली के झंडेवालन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कनॉट प्लेस क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में मत्था टेका.

ये भी पढ़ेंः UAE के राष्ट्रपति का साढ़े 3 घंटे का भारत दौरा, PM मोदी की ‘कार डिप्लोमेसी’ दिखी, इन समझौतों पर बनी सहमति

दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ डांस करते नजर आए. आज नितिन नबीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं.

बता दें, नितिन नबीन के पास संगठन और सरकार दोनों का अच्छा अनुभव है, शायद इसीलिए नितिन नबीन के नाम पर पार्टी ने सहमति बनाई. नितिन नबीन का कार्यकाल फिलहाल 3 सालों के लिए रहेगा. लेकिन बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है. नितिन नबीन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले बिहार के पहले नेता हैं.

ज़रूर पढ़ें