BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 19 जनवरी को नितिन नबीन दाखिल करेंगे नामांकन, PM मोदी और शाह बनेंगे प्रस्तावक
नितिन नबीन 19 जनवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
BJP President: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन सोमवार, 19 जनवरी 2026 को नामांकन दाखिल करेंगे. मंगलवार, 20 जनवरी को औपचारिक घोषणा की जाएगी. इस दौरान सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह प्रस्तावक बनेंगे.
- नितिन नबीन अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो वे इस पद पर पहुंचने वाले सबसे युवा अध्यक्ष होंगे. पिछले महीने 15 दिसंबर 2025 को नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसके बाद से ही नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा शुरू हो गई थी.
- अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की कवायद शुरू हो गई है. नितिन नबीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कार्यकाल जनवरी 2029 तक रहेगा. 2029 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने की भी संभावना है.
5 बार के विधायक हैं नितिन नबीन
नितिन नबीन (45) वर्तमान में बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री हैं. वे लगातार 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं. बांकीपुर विधानसभा सीट से उन्होंने 2006, 2010, 2015, 2020 और 2025 में चुनाव जीता है. उनके पिता किशोर सिन्हा भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप की पूरी हुई मुराद! वेनेजुएला की नेता मचाडो ने सौंपा अपना नोबेल, जानिए क्या बोले यूएस प्रेसिडेंट
- बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपने संविधान के अनुसार, पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश परिषद के सदस्यों से बने इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा चुनाव करती है. इसके अलावा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम 15 सालों से पार्टी का प्राथमिक सदस्य होना अनिवार्य है और कम से कम इलेक्टोरल कॉलेज के 20 सदस्यों का प्रस्तावक होना जरूरी है.
- पार्टी नियमों के मुताबिक, कोई भी पात्र सदस्य लगातार दो कार्यकाल यानी अधिकतम छह वर्षों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बना रह सकता है. नितिन नबीन के नाम के जल्द ही घोषणा की जाएगी.