10वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे नीतीश कुमार, चुने गए NDA विधायक दल के नेता, सरकार बनाने का दावा पेश किया

Bihar CM selection NDA: एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुन लिए गए हैं. नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम बनेंगे.
Nitish Kumar elected NDA legislative leader to become Bihar CM for the 10th time

नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम बनेंगे.

Bihar Govt Formation: नीतीश कुमार 10 वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे. पटना में NDA की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था. विजेंद्र यादव और LJPR विधायक दल के नेता राजू तिवारी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसके बाद यह तय हो गया कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. शाम करीब 7 बजे नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा. साथ ही राज्य में नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. गुरुवार को नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

टॉप थ्री नेता रहेंगे बरकरार

बिहार में नई सरकार गठन के बाद कल शपथ समारोह होगा. जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. भाजपा विधायक दल ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाए रखने का फैसला किया है. यानी नई सरकार में टॉप थ्री नेता बरकरार रहेंगे.

नीतीश कुमार चुने गए NDA के नेता

चिराग पासवान ने कहा, “एक बार फिर एनडीए विधायक दल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. जिस तरह से बिहार की जनता ने एनडीए उम्मीदवारों को, पीएम नरेंद्र मोदी के विचार को, सीएम नीतीश कुमार के अनुभव को और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर भरोसा करके भारी जनादेश दिया, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता के विश्वास पर खरा उतरें. कल शपथ ग्रहण समारोह के बाद, हमने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें एक-एक करके और जल्द ही पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.”

ये भी पढ़ेंः तीन चुनावों से डिप्टी सीएम बदल रही थी बीजेपी, अबकी ‘नो चेंज’, वही जोड़ी आएगी नजर

मंत्रिमंडल गठन का फैसला करेंगे CM

इसके पहले, मंत्रिमंडल गठन को लेकर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “यह फैसला मुख्यमंत्री करेंगे. हम पहले राजभवन जा रहे हैं और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उसके बाद ही सब कुछ पता चलेगा”

बता दें कि बिहार चुनाव में एनडीए ने 202 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज की थी और महागठबंधन को 35 सीटों पर सीमित कर दिया था. इसके साथ ही तय हो गया था कि प्रदेश की सत्ता एनडीए के पास ही रहेगी.

ज़रूर पढ़ें