दिल्ली के 28 इलाकों में दो दिनों तक पानी का संकट, पहले ही कर लें इंतजाम, जल बोर्ड ने बताई वजह

Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि 2 दिनों तक पानी को सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही इस्तेमाल करें. अगर पानी की ज्यादा समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.
No Water Supply in Delhi

दिल्ली में दो दिनों तक रहेगी पानी की समस्या

No Water Supply in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों ठंड, कोहरे और प्रदूषण के साथ ही पानी के संकटों से जूझ रही है. पिछले कई दिनों से पानी को लेकर समस्याएं आ रही हैं. जानकारी के अनुसार दिल्ली के करीब 28 इलाकों में बुधवार और गुरुवार यानी 21 और 22 जनवरी को पानी नहीं आएगा. ऐसे में पानी की किसी प्रकार से समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कर लें. इसकी जानकारी खुद दिल्ली जल बोर्ड विभाग ने दी है.

किन इलाकों में नहीं आएगा पानी?

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, मछली मार्केट बूस्टर कमांड एरिया, विकास नगर ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, मटियाला, बदुसराय, दिचाऊं कला, झरोदा गांव, हिरण कुडना, कमरुद्दीन नगर, उजवा, दौलतपुर, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, नांगलोई जेजेसी, आर ब्लॉक ज्वालापुरी, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव, पश्चिम विहार, मुंडका, उत्तम नगर ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, हस्तसाल, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला और मितराऊं गांव के इलाकों में पानी की सप्लाई दो दिनों तक बंद रहेगी.

क्यों नहीं आएगा पानी?

  • दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी, क्योंकि इस दौरान बुनियादी ढांचे के रखरखाव और नई पाइपलाइनों को जोड़ने के काम किया जा रहा है.
  • इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है लेकिन इस दौरान कम से कम पानी का उपयोग करें. जिन कामों में ज्यादा पानी खर्च हो, उससे बचें.

ये भी पढ़ेंः ‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का जवाब, नोटिस को बताया अपमानजनक

जल बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

जल बोर्ड ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि लोग पहले से ही सतर्क हो जाएं और पानी की व्यवस्था कर लें. बोर्ड ने अपील की है कि रोजमर्रा और पीने का पानी का खास तौर पर ध्यान रखें. जिन कामों में ज्यादा पानी खर्च हो सकता है और उस काम को बाद में भी किया जा सकता है, तो ऐसे कामों को करने से बचें. इमरजेंसी में पानी के टैंकर को मंगाने के लिए लोकल कार्यालय या हेलपलाइन नंबर पर संपर्क करें. 2 दिनों बाद फिर से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें