‘कब तक मशीन को दोष देते रहेंगे, हमें हार…’, उमर अब्दुल्ला का ‘वोट चोरी’ पर बड़ा बयान

Omar Abdullah Speaks: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
Omar Abdullah

उमर अब्दुल्ला, सीएम, जम्मू-कश्मीर (फाइल फोटो)

Omar Abdullah Statements: इंडिया गठबंधन का प्रमुख दल कांग्रेस हमेशा अपनी हार का ठीकरा EVM और चुनाव आयोग पर फोड़ता है. संसद में भी वोट चोरी और चुनाव सुधार को लेकर काफी विरोध देखने को मिला. कई दिन इस मुद्दे पर चर्चा रखी गई, जिसमें काफी हंगामा देखने को मिला. इसी बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने मीडिया कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर वोट चोरी से आपका मतलब मशीनों में हेराफेरी से है तो कभी भी इसका समर्थक नहीं रहा हूं. जब भी चुनाव हारते हैं तो मशीन पर ठीकरा फोड़ दिया जाता है लेकिन इस पर मेरा अलग मानना है. हमें अपनी हार को स्वीकार्य करना होगा.

दरअसल, उमर अब्दुल्ला Express Adda प्रोग्राम में इंटरव्यू के लिए शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कई बड़े बयान दिए. इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर कहा था कि वह कांग्रेस का मुद्दा है, इंडिया गठबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इंडिया गठबंधन में सबकुछ सही चल रहा है? क्योंकि उमर अबदुल्ला कई बार ऐसी बयानबाजी कर चुके हैं.

राज्य चुनाव में भी साथ रहने की सलाह

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं कई बार विरोधाभास और भ्रम पैदा करने वाले बयान सुन चुका हूं. ऐसे में मैं ये मानता हूं कि हमारा मकसद साफ नहीं है. इसके अलावा एक राय यह भी है कि इंडिया गठबंधन आम चुनावों के लिए था तो ऐसे में इसे चुनाव के बाद भंग कर देना चाहिए और अगर इसे बनाए रखना चाहते हैं तो उस दौरान भी साथ रहना चाहिए जब राज्यों में विधानसभा चुनाव होते हैं. लेकिन ऐसा करने में नाकामयाब हो रहे हैं.”

ये भी पढ़ेंः ‘घर में क्लेश या पति-पत्नी में झगड़े…’, BJP सांसद ने संसद में बताए ‘राम-नाम’ के फायदे

सीएम के पिता भी मानते हैं ‘मशीन चोर’

इसके अलावा उन्होंने वोट चोरी को लेकर भी बात की. कहा कि अगर वोट चोरी का मतलब मशीनों से हेराफेरी है तो मैं इसका समर्थन नहीं करता हूं. इसको लेकर कई बार घर पर भी मुश्किल हो जाती है क्योंकि मेरे पिता भी मशीन को चोर मानते हैं. हमें हर बार अपनी हार का ठीकरा सिर्फ मशीनों पर फोड़ना चाहिए, बल्कि हार स्वीकार्य करते हुए इसमें सुधार का प्रयास करना चाहिए. अगर हमेशा हार के बाद मशीन को दोष देंगे तो कभी कुछ ठीक नहीं होने वाला है.

ज़रूर पढ़ें