‘वोट चोरी का INDIA गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं…’, उमर अब्दुल्ला के बयान पर गरमाई सियासत
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला(File Photo)
Omar Abdullah Statement: इंडिया गठबंधन दल के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वोट चोरी को लेकर कहा कि इससे मेरा कुछ लेना-देना ही नहीं है. भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस का मजाक उड़ाया और कहा कि अब तो इंडिया गठबंधन के नेता भी कह रहे हैं कि कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर भरोसा नहीं है. भले ही उमर अब्दुल्ला के इस बयान के पीछे कोई रणनीति न रही हो लेकिन उनके इस बयान ने इंडिया गठबंधन में हलचल जरूर पैदा कर दी है.
उमर अब्दुला ने यह बयान उस दरमियान दिया जब देशभर में वोट चोरी को लेकर इंडिया गठबंधन मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रही है. हाल ही में कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी को लेकर महारैली का आयोजन किया था. इस रैली में देशभर के नेता शामिल हुए थे. रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जमकर सरकार पर निशाना साधा. वोट चोरी को लेकर सत्ता पक्ष के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए. कांग्रेस बोली कि चुनाव आयोग सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहा है.
"वोट चोरी और SIR से इंडी अलायंस का कोई लेना देना नहीं है, ये कांग्रेस का राजनीतिक मुद्दा है…"
— BJP (@BJP4India) December 15, 2025
– उमर अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री, जम्मू कश्मीर
कांग्रेस और राहुल गांधी अपने ही सहयोगियों को 'वोट चोरी' समझा नहीं पा रहे हैं, और उन्हें उम्मीद हैं कि उनके नारों पर पूरा देश सत्ता… pic.twitter.com/YeV8fjzLyd
कांग्रेस से सहमत नहीं उमर अब्दुल्ला!
बता दें, जिस सीएम उमर अब्दुल्ला ने यह बयान दिया है. वे इंडिया गठबंधन के ही नेता हैं. उनका बयान यह भी दर्शाता है कि कहीं न कहीं उनके मन में इंडिया गठबंधन को लेकर कुछ और ही चल रहा है. इसलिए उन्होंने अपने बयान से साफ कर दिया है कि सहयोगी दल कांग्रेस से पूरी तरह सहमत नहीं हैं. इसमें सिर्फ उमर ही नहीं इस बीच कई सहयोगी क्षेत्रीय पार्टियों ने भी कांग्रेस का साथ नहीं देने की बात की है. यह गठबंधन कब तक चलता है, यह तो देखने वाली बात है.
ये भी पढ़ेंः ‘मैं भड़ास निकालना चाहता हूं…’, इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर अनुपम खेर ने जताई नाराजगी, शेयर किया Video
क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
उमर अब्दुल्ला बोले, “वोट चोरी और SIR का इंडिया गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है. हर राजनीतिक दल अपना एजेंडा तय करने के लिए स्वतंत्र हैं. कांग्रेस ने SIR और वोट चोरी को लेकर अपना मुख्य मुद्दा बनाया है, हम उन्हें कुछ और बताने वाले क्या होते हैं.” उनके बयान ने राजनीतिक हलचल को तेज कर दी है.