‘OP सिंदूर में भारत ने दिखाया दम, सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान’, इस विदेशी रिपोर्ट ने PAK के झूठ की खोली पोल

Operation Sindoor Report: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना के राफेल और मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया था. रिपोर्ट से हुआ खुलासा.
Operation sindoor

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को दिखाई थी औकात, रिपोर्ट से हुआ खुलासा.

Swis Think Tank Report: स्विस मिलिट्री थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर मिलिट्री हिस्टी एंड पर्सपेक्टिव स्टडीज’ की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि भारत ने किस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को पटखनी दी थी. भारत ने पाकिस्तान के अंदर मौजूद कई आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर उनको खत्म कर नुकसान पहुंचाया. भारतीय हथियार एस-400 और हवाई रक्षा नेटवर्क ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई. भारत से हार के बाद डरे-सहमें पाकिस्तान ने युद्धविराम की गुजारिश की थी, जिसके बाद भारत ने युद्ध रोक दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना के राफेल और मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया था. वायुसेना ने इस दौरान बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाया था. पाकिस्तान ने इस दौरान भारत पर करीब पीएल-15 मिसाइलें और 900 से ज्यादा ड्रोन दागे, लेकिन भारत ने सबको नष्ट कर दिया.

सीजफायर की गुहार लगाने के लिए मजबूर हुआ था पाक

  • पाकिस्तान ने भारत में पहलगाम आतंकी हमला किया. जिसका मुहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. ऑपरेशन सिंदूर के संघर्ष की शुरुआत 7 मई की रात को हुई थी. जिसमें भारतीय वायुसेना ने सीमा पार कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.
  • इस दौरान पाकिस्तान अपने बचाव के लिए 30 से ज्यादा लड़ाकू विमानों और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ संघर्ष की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा. भारत के अत्याधुनिक टेक्नालॉजी हथियारों को देखते ही उसने सीजफायर की गुहार लगाई, जिसके बाद भारत ने अपनी कार्रवाई रोक दी. इस दौरान भारतीय वायुसेना का ‘आकाशतीर’ नेटवर्क और इलेक्ट्रानिक जैमिंग काफी साथ दिया.

ये भी पढे़ंः TV की दुनिया, राजमहल छोड़ आध्यात्मिक गुरु बनीं! जानिए कौन हैं राजकुमारी मोहिना

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर वार करना शुरू कर दिया तो पाकिस्तान के हाथ-पाव फूलने लगे. इस हमले को रोकने के लिए पाकिस्तान ने अपने सभी लड़ाकू विमान, रडार और कमांड सेंटर खत्म कर दिए. जब पाकिस्तान के पास युद्धविराम के अलावा कोई और तरकीब नहीं बची तो उसने भारत से युद्ध रोकने की गुहार लगाई. हालांकि भारत ने इसे स्वीकार्य करते हुए रोक दिया. यह खुलासा हाल ही में आई एक रिपोर्ट में हुआ है.

ज़रूर पढ़ें