सुलेमान, हमजा और जिब्रान…पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान, जानिए कैसे सुलझी खूनी साजिश की गुत्थी?
पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है. भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में उन तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है, जो इस जघन्य वारदात के पीछे थे. ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत चलाए गए इस अभियान में न सिर्फ आतंकियों का सफाया हुआ, बल्कि उनके पाकिस्तानी कनेक्शन का भी पुख्ता सबूत सामने आया है.
कौन थे वो आतंकी?
सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले के पीछे सुलेमान शाह (ऑपरेशनल नाम फैजल जट), अबु हमजा (ऑपरेशनल नाम अफगान) और यासिर (ऑपरेशनल नाम जिब्रान) का हाथ था. इनमें से सुलेमान शाह A++ कैटगरी का आतंकी था और वही इस हमले का मास्टरमाइंड भी था. इन तीनों को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया.
ऐसे खुली आतंकियों की पोल
शुरुआत में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ संदिग्धों के स्केच जारी किए थे, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. लेकिन बाद में NIA ने साफ किया कि असली हमलावर कोई और थे. सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों की पहचान कई ठोस सबूतों के आधार पर की.
पाकिस्तानी वोटर आईडी कार्ड: सुलेमान और अबु हमजा के पास से पाकिस्तानी वोटर आईडी कार्ड मिले, जिन पर लाहौर और गुजरांवाला की वोटर लिस्ट में उनके नाम दर्ज थे.
कराची की चॉकलेट: आतंकियों के पास से कराची में बनी चॉकलेट भी मिलीं. यह छोटी सी चीज़ उनके पाकिस्तानी होने का एक और संकेत थी.
सैटेलाइट फोन और जीपीएस: एक सैटेलाइट फोन पर मिले फिंगरप्रिंट और जीपीएस लोकेशन से यह पुष्टि हुई कि ये आतंकी 21 अप्रैल को बैसरन घाटी के पास मौजूद थे, जहां से उन्होंने हमला किया था.
बैलस्टिक और डीएनए रिपोर्ट: ऑपरेशन महादेव में मिले हथियारों की बैलस्टिक जांच से पता चला कि इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल पहलगाम हमले में हुआ था. इसके अलावा, आतंकियों के डीएनए से भी हमले में उनकी मौजूदगी की पुष्टि हुई.
यह भी पढ़ें: जब एक आदिवासी ने छेड़ी महाजनों के खिलाफ ‘जंग’, कोयलांचल से दिल्ली तक का सफर, शिबू सोरेन की सियासी कहानी
क्या था ऑपरेशन महादेव?
22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम हमले के बाद, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया, जिसे ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया गया. इस ऑपरेशन का मकसद उन आतंकियों को खत्म करना था जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया था. कई हफ्तों तक चले इस ऑपरेशन के बाद, सुरक्षाबलों ने इन तीनों आतंकियों को मार गिराया.