पंजाब से दिल्ली तक…ISI का ‘जासूसी खेल’, एक के बाद एक गिरफ्तारी से खुलने लगे हैं राज

शुक्रवार को यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली के सीलमपुर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद हारून है. पुलिस जांच में पता चला है कि हारून की पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहने वाली सुहैरा नामक महिला से शादी हुई है.
Pakistan Spy Network

प्रतीकात्मक तस्वीर

Pakistan Spy Network: भारत में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है. हाल के हफ्तों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले दिनों भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान की बैंड बजाई थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे, जिसमें आतंकियों के आकाओं की कब्र खोदी गई थी. इसके बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने भारत में पैर पसाने की कोशिश शुरू कर दी. हालांकि, सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानियों के इस मंसूबे पर भी पानी फेर दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार जासूसी के आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

दिल्ली और यूपी में जासूसी नेटवर्क पर कार्रवाई

शुक्रवार को यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली के सीलमपुर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद हारून है. पुलिस जांच में पता चला है कि हारून की पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहने वाली सुहैरा नामक महिला से शादी हुई है. आरोप है कि वो पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी, मुजम्मिल हुसैन के संपर्क में था और उसे गोपनीय जानकारी मुहैया करा रहा था. हारून और मुजम्मिल वीजा दिलाने के नाम पर भी पैसा कमाते थे. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और हारून से पूछताछ जारी है.

इससे पहले भी दिल्ली में पुलिस ने दो और संदिग्धों को पकड़ा, जिनमें से एक नेपाल मूल का अंसारुल मियां अंसारी था. अंसारी कथित तौर पर आईएसआई के लिए गोपनीय सैन्य जानकारी जुटा रहा था और उसे दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, पंजाब पुलिस ने दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी के संपर्क में रहने वाले दो अन्य जासूसों को पकड़ा, जो ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी संवेदनशील जानकारी लीक कर रहे थे.

वहीं, यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से शहजाद वहाब नाम के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. शहजाद पर आरोप है कि वह तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था. वह भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते कॉस्मेटिक्स, कपड़े और मसाले जैसे सामान लाता था और इसके बदले में भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजता था. शहजाद ने यूपी के कई लोगों को पाकिस्तान भेजकर आईएसआई के लिए काम करवाया और भारतीय सिम कार्ड भी उपलब्ध कराए.

यह भी पढ़ें: हिलने लगी यूनुस की कुर्सी, इन 4 ने डुबोई नैया…बांग्लादेश में होने वाले तख्तापलट की असली कहानी!

हरियाणा और पंजाब में भी पकड़े गए जासूस

हरियाणा में एक मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. ज्योति पर पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी के साथ संपर्क में रहने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है. पंजाब के गुरदासपुर में सुक्खप्रीत सिंह और करनबीर सिंह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य गतिविधियों और ठिकानों की जानकारी आईएसआई को भेज रहे थे. इनके पास से मोबाइल फोन और कारतूस भी बरामद किए गए. अब जैसे जैसे पूछताछ हो रही है, वैसे वैसे इस जासूसी जाल का पर्दाफाश हो रहा है.

आतंक के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया. मुरादाबाद, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, लेकिन किसी भी नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया.

जासूसी नेटवर्क पर कड़ी नजर

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने अपनी खुफिया निगरानी बढ़ा दी है. हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के सहयोग से जासूसों को पकड़ा गया है. जांच में पाया गया कि ये लोग सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स से संपर्क में थे.

जासूसी नेटवर्क में आम लोगों का शामिल होना भारत के लिए चिंता का विषय है. ये लोग छोटे-मोटे लालच के कारण देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं. सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अब ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए और सख्त कदम उठा रही हैं.

ज़रूर पढ़ें