पंकज चौधरी बने यूपी BJP के नए अध्यक्ष, CM योगी बोले- एक अनुभवी कार्यकर्ता को मिला दायित्व

UP BJP New President: यूपी भाजपा ने गोरखपुर से आने वाले पंकज चौधरी पर भरोसा जताया है. उनकी अध्यक्ष पद की नियुक्ति 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
pankaj chaudhary

यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी

UP BJP President: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को आखिर आज प्रदेश अध्यक्ष मिल ही गया. काफी समय से प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कई चेहरे दौड़ में शामिल रहे, अंतत: पंकज चौधरी ने बाजी मार ली. बीजेपी के मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया है. पंकज चौधरी अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं।

यूपी भाजपा ने गोरखपुर से आने वाले पंकज चौधरी पर भरोसा जताया है. उनकी अध्यक्ष पद की नियुक्ति 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. प्रदेश में होने वाले जिला पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंकज को अध्यक्ष बनाया गया है.

7 बार रहे सांसद

पंकज चौधरी यूपी के महाराज गंज लोकसभा सीट से 7 बार सांसद रह चुके हैं. उनकी पूर्वांचल में लगभग हर समाज में काफी अच्छी मजबूत पकड़ मानी जाती है. इसके अलावा वे PM नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विश्वस्त नेता माने जाते हैं. पंकज जिस समाज से आते हैं, उस समाज के ज्यादातर वोटर्स समाजवादी पार्टी को वोट करते हैं, ऐसे में उनको अध्यक्ष बनाने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा सपा के कोर वोटरों को साधने का प्रयास कर रही है.

CM योगी बोले

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज उत्तर प्रदेश में हमारे अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई. एक अनुभवी कार्यकर्ता को उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपे जाने के साथ, अब उत्तर प्रदेश के भीतर ही सरकार और संगठन मिलकर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप आगे बढ़ने के संकल्प के साथ नई गति प्राप्त कर सकेंगे. इस नए दायित्व के कार्य हम सभी के सामने नई चुनौतियां प्रस्तुत करते हैं.”

ये भी पढ़ेंः ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी…’, राहुल की रैली में लगे विवादित नारे, भाजपा बोली- कांग्रेस में कई मणिशंकर अय्यर

2027 विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार होगा

मंत्री राकेश सचान ने कहा, “पंकज चौधरी के मार्गदर्शन में पार्टी कुशलतापूर्वक काम करेगी और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एक रोडमैप तैयार करेगी, जिसका लक्ष्य जीत हासिल करना होगा.” मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हमें अपना नया पार्टी अध्यक्ष मिल गया है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य के विकास और प्रगति के विजन को हमारे नए पार्टी अध्यक्ष के समर्थन और प्रयासों से साकार किया जाएगा.”

ज़रूर पढ़ें