अपने बर्थडे पर PM मोदी का MP दौरा, प्रदेश को आज देंगे बड़ी सौगात, धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास

PM Modi MP Visit: आज PM नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर वे मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वे राज्य को एक बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी धार जिले के भैंसोला गांव में एक कार्यक्रम में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे.
cm_mohan_pm

PM मोदी और CM मोहन यादव

PM Modi MP Visit: आज PM नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर वे मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वे राज्य को एक बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी धार जिले के भैंसोला गांव में एक कार्यक्रम में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे.

इसके अलावा वह ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान और ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ भी करेंगे. कार्यक्रम में PM मोदी ‘एक बगिया मां के नाम’ के अभियान समूह की महिलाओं को पौधे भेंट करेंगे. साथ ही युवाओं, किसानों और महिलाओं को भी बड़ी सौगात देंगे. इस अवसर पर उनके साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे.

धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

PM मोदी अपने MP दौरे के दौरान धार जिले में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे, जिससे कपास उत्पादकों को बड़ा लाभ होगा. 2158 एकड़ में बनने वाला यह पार्क विश्वस्तरीय सुविधाओं जैसे 20 MLD का एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी-बिजली की आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स से लैस होगा. PM मोदी के 5F विजन से प्रेरित होकर देश में पीएम मित्र पार्क बनाए जा रहे हैं, जो ‘फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन’ की वैल्यू चैन बनाएगा. इससे मध्य प्रदेश टेक्सटाइल हब के रूप में उभरेगा.

ये भी पढ़ें- PM मोदी का 75वां जन्मदिन, रायपुर में महादेव घाट पर महाआरती समेत कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन, CM साय होंगे शामिल

70,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा

सरकार का मानना है कि इनसे देश में करीब 70,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा और लगभग 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. MP में पीएम मित्र पार्क बनने से श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास व सामाजिक सुविधाएं इसे आदर्श औद्योगिक नगर बनाएंगी. 23,146 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के साथ यह पार्क 3 लाख रोजगार (1 लाख प्रत्यक्ष, 2 लाख अप्रत्यक्ष) सृजित करेगा.

ज़रूर पढ़ें