“बिहार में लिया ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प, दुनिया ने देखी भारत की ताकत…”, एक बार फिर चुनावी राज्य में गरजे पीएम मोदी
बिहार में गरजे पीएम मोदी
शुक्रवार को पीएम मोदी (PM Modi) बिहार के मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने सिर्फ विकास परियोजनाओं का ही उद्घाटन नहीं किया, बल्कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता का भी डंका बजाया. उन्होंने बिहार के लिए अपनी सरकार के बड़े प्लान बताए और पिछली सरकारों, खासकर RJD पर बिहार की उपेक्षा का आरोप भी लगाया. पीएम मोदी ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प मैंने बिहार की धरती से ही लिया था और आज पूरी दुनिया उसकी सफलता देख रही है.”
विकास की बारिश
मोतिहारी में पीएम मोदी ने 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन परियोजनाओं में रेलवे से जुड़े काम मुख्य थे, जिनकी लागत 5,385 करोड़ रुपये थी. इनमें 256 किलोमीटर लंबी दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन का दोहरीकरण (4,079 करोड़ रुपये) और दरभंगा-थालवाड़ा व समस्तीपुर-रामभद्रापुर लाइनों का काम (585 करोड़ रुपये) शामिल है. इसके अलावा, 1,173 करोड़ रुपये की सड़क और राजमार्ग परियोजनाएं भी शुरू की गईं. पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 40,000 लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये मिले, वहीं 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये का सामुदायिक फंड मिला.
UPA बनाम NDA
पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और RJD के नेतृत्व वाली UPA सरकार ने 10 साल में बिहार को सिर्फ करीब 2 लाख करोड़ रुपये दिए. पीएम मोदी ने दावा किया कि NDA सरकार ने पिछले 10 सालों में बिहार के विकास के लिए पहले से ‘कई गुना ज्यादा’ पैसा दिया है. दरअसल, मोदी सरकार के 10 सालों में बिहार को 9.23 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
बिहार को मिले 60 लाख घर
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 11 सालों में देशभर में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से अकेले बिहार में लगभग 60 लाख घर बने हैं. मोतिहारी जिले में भी लगभग 3 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिहार में जितने घर बने हैं, वो नॉर्वे, न्यूजीलैंड और सिंगापुर जैसे देशों की कुल आबादी से भी ज़्यादा हैं.
यह भी पढ़ें: नकली शराब और ‘सत्ता का खेल’…कैसे लपेटे में आए बघेल? समझिए पूरी ABCD
बिहार बनेगा नया ग्रोथ इंजन!
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र और राज्य दोनों में NDA सरकार होती है, तो काम तेजी से होता है. उनका विजन है कि भविष्य में मोतिहारी को पूरब का मुंबई, गया को गुरुग्राम, पटना को पुणे, संथाल परगना को सूरत, जलपाईगुड़ी और जाजपुर को जयपुर, और बीरभूम को बेंगलुरु जैसी पहचान मिले.
नीतीश कुमार ने भी की तारीफ
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने पीएम मोदी के बार-बार बिहार आने को ‘बड़ी बात’ बताया और इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया. नीतीश कुमार ने भीड़ से पीएम मोदी के लिए खड़े होकर ताली बजाने की अपील भी की. बिना विपक्ष का नाम लिए नीतीश कुमार ने कहा कि असली विकास NDA के सत्ता में आने के बाद 2005 से शुरू हुआ. यह पीएम मोदी की इस साल बिहार की छठी यात्रा थी.