“मैं आपके साथ हूं…”, PM मोदी ने मणिपुर के विस्थापितों के लिए किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कुछ कहा
मणिपुर में पीएम मोदी
PM Modi In Manipur: मणिपुर के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 7000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. पिछले कुछ समय से जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर के लोगों के लिए यह एक बड़ी उम्मीद बनकर आई है. पीएम मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य के लोगों, खासकर पहाड़ी और आदिवासी समुदायों के जीवन को बेहतर बनाएंगी.
बारिश और प्रेम का अनोखा संगम
मौसम की मार के बावजूद पीएम मोदी का जोश कम नहीं हुआ. खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पाया, जिसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से यात्रा की. रास्ते में उनका स्वागत जिस तरह से हुआ, उसने सबका दिल जीत लिया. हाथों में तिरंगा लिए मणिपुर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी ने इस प्यार और सम्मान के लिए लोगों का सिर झुकाकर नमन किया. उन्होंने कहा, “परमात्मा ने अच्छा किया मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उड़ा, मैं रास्ते में अद्भुत दृश्य देखे.”
भारत के विकास का ‘मणि’ मणिपुर – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मणिपुर की तारीफ करते हुए कहा कि मणिपुर के नाम में ही ‘मणि’ है, जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़े. इस कड़ी में सड़क, रेल और अन्य कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन जल्द ही राजधानी इंफाल को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ देगी.
यह भी पढ़ें: “वोट बैंक के चक्कर में कर दिया नुकसान”, मिजोरम में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी
शांति और विकास का संदेश
पीएम मोदी ने अपने भाषण में शांति की अपील भी की. उन्होंने हाल ही में हुए समझौतों का जिक्र करते हुए कहा कि ये प्रयास संवाद, सम्मान और आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए किए गए हैं. उन्होंने सभी संगठनों से शांति के रास्ते पर चलने का आग्रह किया और कहा कि भारत सरकार हमेशा मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है.
पीएम मोदी ने मणिपुर की स्थिति पर कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं, मैं आपके साथ हूं. भारत सरकार आपके साथ है.” पीएम ने कहा कि मणिपुर में जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि बेघर परिवारों के लिए 7 हजार नए घर बनाए जाएंगे. इसके अलावा 3,000 करोड़ रुपये का पैकेज स्वीकृत किया गया है और विस्थापितों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया गया है.
बताते चलें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के बीच इम्फाल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास, कांगला किले से थोड़ी दूरी पर कांग्रेस भवन के बाहर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए हैं. पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के भीतर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया है.