‘बड़े-बड़े लोग यहां मछली देखने आ रहे हैं, बिहार चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं…’, पीएम मोदी ने राहुल पर कसा तंज

PM Modi Rally in Sitamarhi: सीतामढ़ी में पीएम मोदी ने RJD पर निशाना साधते हुए पूछा कि बिहार का बच्चा रंगदारी मांगना चाहिए कि डॉक्टर बनना चाहिए?
PM Narendra Modi addressing a public rally at Dumra Airport Ground in Sitamarhi

पीएम मोदी सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए.

PM Modi Dumra Ground Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी जनसभा के लिए पहुचे हैं. जहां उन्होंने RJD-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बिहार में पिस्तौल लेकर आना और ‘हाथ ऊपर’ कहना फैशन बन गया था. चुनाव के पहले चरण में बिहार की जनता ने जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका दे दिया.

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “राजद बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहती है, ये उनके चुनाव प्रचार में साफ दिखाई देता है. जंगलराज वालों के गाने और नारे सुनिए. आप चौंक जाएंगे. राजद के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वो रंगदारी मांगना चाहते हैं. बिहार का बच्चा रंगदारी मांगना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए? क्या हम उन्हें जीतने देंगे जो हमारे बच्चों को रंगदारी मांगना चाहते हैं?”

राजद के लिए विकास की बात ‘सफेद झूठ’

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिना नाम लिए बोले कि बड़े-बड़े लोग भी यहां की मछली देखने आ रहे हैं. पानी में डुबकी लगा रहे हैं. बिहार के चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं राजद पर निशाना साधते हुए कहा “जंगलराज का मतलब है कट्टा, क्रूटर, कटुता, कुसंस्कार और भ्रष्टाचार. इन लोगों के संस्कार ही बुरे हैं. ये कुशासन चाहते हैं. जैसे ही जंगलराज आया, बिहार के पतन का युग शुरू हो गया. आरजेडी ने बिहार में सारा विकास खत्म कर दिया. इनकी ओर से विकास की कोई भी बात ‘सफेद झूठ’ है.”

ज़रूर पढ़ें