पीएम मोदी ने क्यों नहीं किया ट्रंप को कॉल? लुटनिक के दावे पर भारत ने दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
PM Modi Trump Phone Call: क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर लेते तो ट्रेड डील हो जाती? ऐसा दावा अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने किया है. लुटनिक ने कहा कि पूरी ट्रेड डील सेट हो गई थी लेकिन इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन ही नहीं किया. तो वहीं भारत ने लुटनिक के दावे को सिरे से खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी कम से कम 8 बार फोन पर बात की थी. फिलहाल, ट्रंप भारत पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं.
लुटनिक ने क्या कहा?
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि पूरी ट्रेड डील सेट हो गई थी. यह डील उनकी यानी ट्रंप की थी. वे फाइनल डील करते हैं. इसके लिए मोदी को बस ट्रंप को कॉल करना था लेकिन मोदी ने कॉल नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि समय के साथ शर्त भी बदलती रही. जिस पर अमेरिका पहले सहमत था. उस पर बाद में पलट गया. उन्होंने यह भी दावा किया जब भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बात चल रही थी. इस दौरान वियतनाम, फिलीपींस और इंडोनेशिया के साथ डील पक्की कर ली गई थी.
लुटनिक के दावे को भारत ने किया खारिज
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री लुटनिक ने दावे को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि 2025 में पीएम मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कम से कम 8 बार फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान व्यापक साझेदारी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ेंः इश्क चढ़ा परवान, Instagram पर प्यार, तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग कर ली शादी, पति बना गवाह
Hug हग ना रहा
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 9, 2026
Post पोस्ट ना रहा
क्या से क्या हो गया बेवफ़ा तेरे दोस्ती में pic.twitter.com/ofy0ML28bx
कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज
लुटनिक के दावे को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरने का प्रयास किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव जयराम नरेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लुटनिक की वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष किया है. उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा, “हग हग (आलिंगन आलिंगन) ना रहा, पोस्ट पोस्ट ना रहा. क्या से क्या हो गया, वेवफा तेरी दोस्ती में.”